भिलाई:भिलाई में हेलमेट के प्रति लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. बीते दिन हुई बैठक में लापरवाह वाहन चालकों को अंतिम चेतावनी दी गई है. ऐसे में अनदेखी करना गुरुवार को दुपहिया वाहन चालकों को भारी पड़ रहा है. ट्रैफिक पुलिस बगैर हेलमेट वाले दुपहिया वाहन चालकों को रोककर चालानी कार्रवाई कर रही है. सुबह से ही पुलिस की सख्ती देखने को मिल रही है.
बगैर हेलमेट वाले चालकों से वसूला जुर्माना:दरअसल, पुलिस ने फोरलेन सड़क और टाउनशिप के सेन्ट्रल एवेन्यू में विशेष अभियान चलाकर दुपहिया वाहन में बिना हेलमेट गुजरने वालों को रोका और जुर्माना लगाया है. दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर गुरुवार से दुर्ग जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग और भिलाई टाउनशिप के सेन्ट्रल एवेन्यू में बिना हेलमेट वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. सुबह 10 बजे से ही चिन्हित जगहों पर पुलिस की टीम तैनात हो गई थी और बिना हेलमेट और तीन सवारी वाले बाइ चालकों पर चालानी कार्रवाई किया जा रहा है. बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों से 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया और सख्त चेतावनी दी गई. नियम के तहत दुपहिया वाहन में तीन सवारी होने पर भी 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया.
बिना हेलमेट पर विशेष अभियान के लिए पुलिस ने 11 चेकिंग पाइंट बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया. फोरलेन सड़क पर नेहरू नगर गुरुद्वारा से कुम्हारी टोल प्लाजा तक 7 तथा टाउनशिप के सेन्ट्रल एवेन्यू में 4 पाइंट बनाया गया. इसमें सुपेला थाना क्षेत्र में गुरुद्वारा से नेहरू नगर चौक के बीच और कोसानाला के पास खुर्सीपार थाना क्षेत्र में आईटीआई के पास, भिलाई-3 थाना क्षेत्र में जनता स्कूल मिडिल कट, सिरसा चौक से पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के पास और चरोदा के जीआरपी चौकी के पास तथा कुम्हारी में टोल प्लाजा के पास चेकिंग अभियान चलाया गया. -सतीष ठाकुर, ट्रैफिक डीएसपी