उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा- राहुल गांधी का बयान शर्मनाक, स्वामी प्रसाद मौर्य किसी का भला नहीं कर सकते - शाहजहांपुर में सुरेश कुमार खन्ना

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शनिवार (24 फरवरी 2024) को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये लोग देश और समाज का भला नहीं कर सकते.

finance-minister-suresh-kumar-khanna-in-shahjahanpur-on-congress-leader-rahul-gandhi-swami-swami-prasad-maurya
कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा- राहुल गांधी का बयान शर्मनाक, स्वामी प्रसाद मौर्य किसी का भला नहीं कर सकते

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 6:58 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना

शाहजहांपुर:उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शनिवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर की आर्ट गैलरी का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार आर्ट के क्षेत्र को बढ़ावा देगी. यहां उन्होंने राहुल गांधी के यूपी के युवाओं को लेकर दिए गए बयान को शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे लोग न तो देश का भला कर सकते हैं और न ही समाज का.

शाहजहांपुर में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना

शाहजहांपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की आर्ट गैलरी का शुभारंभ करने पहुंचे वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना मीडिया से भी मुखातिब हुए. यहां उन्होंनेव कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार आर्ट के क्षेत्र को बढ़ावा देगी. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के यूपी के युवाओं को लेकर दिए गए बयान को शर्मनाक कहा. उन्होंने कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता उत्तर प्रदेश के युवाओं को नशेड़ी बता रहे हैं. यह बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि वो राहुल गांधी के युवाओं को लेकर किए गए बयान की निंदा करते हैं.

शाहजहांपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की आर्ट गैलरी

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने स्वामी प्रसाद की राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के सवाल पर कहा कि ऐसे लोग न देश का भला कर सकते हैं और न ही समाज का. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना अंतरराष्ट्रीय स्तर की एक निजी आर्ट गैलरी का शुभारंभ करने पहुंचे थे. वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार आर्ट के क्षेत्र को प्रोत्साहन देगी.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने भीड़ से युवक को बुलाया, दाएं-बाएं देखा और काट ली जेब; फिर कहा-मोदी जी यही कर रहे हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details