मतदाता सम्मान समारोह कार्यक्रम को सम्बोधित करते वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (वीडियो क्रेडिट : मीडिया सेल, भाजपा कानपुर) कानपुर : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना गुरुवार को कानपुर के बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में भाजपा की ओर से आयोजित मतदाता सम्मान समारोह में पहुंचे. सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम से जब आप जाएं तो यह संकल्प लें कि सीसामऊ सीट पर कमल खिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि रामपुर की तर्ज पर अब कानपुर की सीसामऊ सीट पर होने वाले उपचुनाव को जीतना है.
वित्त मंत्री ने कहा कि एक दौर था, जब भाजपा रामपुर उपचुनाव सीट नहीं जीत पाती थी, लेकिन पीएम मोदी व सीएम योगी के नेतृत्व में भाजपा ने रामपुर उपचुनाव सीट को तब जीता, जब वहां 52 प्रतिशत मतदाता अल्पसंख्यक हैं, इसलिए रामपुर की तर्ज पर अब कानपुर की सीसामऊ सीट पर होने वाले उपचुनाव को जीतना है. हर कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर आमजन से मिलें, मतदाता संवर्धन का काम करें. इसके लिए सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता कमर कस लें. कार्यक्रम का संयोजन एमएलसी सलिल विश्नोई ने किया. यहां एमएलसी अरुण पाठक, दीपू पांडेय, नवाब सिंह, राघवेंद्र मिश्रा समेत कई अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे.
लोकसभा परिणामों को लेकर बोले वित्त मंत्री, इंडी गठबंधन ने फैलाया भ्रम : हाल ही में जो लोकसभा 2024 चुनाव के परिणाम आए, उसमें भाजपा को इंडी गठबंधन से कम सीटें मिलीं. इस बात को लेकर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि पूरे सूबे से अच्छी संख्या में मतदाताओं ने भाजपा के पक्ष में वोट किया, लेकिन इंडी गठबंधन के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने जो भ्रामक प्रचार किया उससे कहीं न कहीं, हमारे वोटर्स कम हुए. अब, उपचुनाव में हमें इस बात का भी ध्यान रखना होगा.
60 हजार से अधिक मतदाताओं ने लोकसभा में दिया वोट : कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा, कि लोकसभा चुनाव 2024 में कानपुर सीट के लिए सीसामऊ विधानसभा से 60 हजार से अधिक मतदाताओं ने लोकसभा में वोट दिया. हम सभी ऐसे मतदाताओं का अभिनंदन करते हैं.
यह भी पढ़ें : सीसामऊ में 22 साल से भाजपा का सूखा, उपचुनाव में कमल खिलाने के लिए 70 नेताओं ने जताई दावेदारी - Sisamau Assembly by election
यह भी पढ़ें : शायराना अंदाज में दिखे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना: रामचरित मानस की चौपाई से बजट की शुरुआत, विपक्ष पर हमले से समापन