लोहरदगा: जिला में रविवार को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन एथलेटिक मीट का समापन हुआ. इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर शामिल हुए. वित्त मंत्री ने मीडिया से बात की और उन्होंने झारखंड सरकार के बजट और सस्ता गैस सिलेंडर को लेकर महत्वपूर्ण बातें कहीं.
साथी दलों के साथ बैठक कर बनेगी रणनीति
लोहरदगा के ललित नारायण स्टेडियम में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय एथलीट मीट का आयोजन किया गया, इसका समापन रविवार को हुआ है. सीनियर पुरुष वर्ग में लोहरदगा 117 अंक के साथ ओवरऑल चैंपियन बना है. महिला वर्ग में पलामू ओवरऑल चैंपियन बनी है जबकि बेस्ट एथलीट में पुरुष वर्ग में विवेक कुमार और महिला वर्ग में आकांक्षा कुमारी विजेता बने हैं. प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर शामिल हुए. उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया.
वित्त मंत्री ने झारखंड सरकार के बजट को लेकर कहा कि यह बजट आम आदमी का बजट होगा, यह अबुआ बजट होगा. हम ऐसा बजट बनाना चाह रहे हैं, जो आम आदमी के हित में हो. सभी धर्म, सामुदायिक का विकास करने वाला हो. इसको लेकर हम तैयारी कर रहे हैं. यह बजट राज्य के विकास को एक नई दिशा प्रदान करेगा. वहीं सस्ती रसोई गैस के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सरकार ने जो वादा किया है, उसको पूरा करने को लेकर हम ठोस रणनीति के तहत काम कर रहे हैं.