झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड सरकार के इस मंत्री ने अपना मोबाइल नंबर लोगों के लिए किया सार्वजनिक! जानें, उनका फोन नंबर - MINISTER MOBILE NUMBER

पलामू में जिला स्तरीय पंचायत सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर भी शामिल हुए.

Finance Minister Radhakrishna Kishore made his mobile number public for people in Palamu
जिला स्तरीय पंचायत सशक्तिकरण कार्यशाला में मंत्री समेत अन्य (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 24, 2025, 9:11 PM IST

पलामूः झारखंड सरकार के वित्त वाणिज्य कर योजना एवं विकास मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सार्वजनिक रूप से अपना मोबाइल नंबर जारी किया है. सार्वजनिक रूप से नंबर जारी करते हुए मंत्री राधा कृष्णकिशोर ने कहा कि सरकार की योजनाओं की क्रियान्वयन में किसी प्रकार की गड़बड़ी हो रही हो या समस्या या शिकायत है तो उन्हें कॉल करें या व्हाट्सएप करें. मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने अपना मोबाइल नंबर 9431135292 को आम लोगों के लिए जारी किया है.

पलामू के सतबरवा प्रखंड के मलय डैम में जिला स्तरीय पंचायत सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसी कार्यशाला में पलामू में संचालित विकास योजनाओं समेत कई बिंदुओं पर समीक्षा की गयी. इस बैठक में झारखंड सरकार के मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने भाग लिया. लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना रेवड़ी नहीं है बल्कि यह माता बहनों की आराधना है.

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर का संबोधन (ETV Bharat)

मंत्री ने कहा कि पंचायत या जिला के विकास में पंचायत जनप्रतिनिधियों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण. शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना बेहद ही जरूरी है, इसमें पंचायत जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम है. पंचायत जनप्रतिनिधि नियमित रूप से मध्यान भोजन का निरीक्षण करें. अबुआ आवास योजना का लाभ सीरियल के अनुसार ही मिलना चाहिए. अगर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या हो या विकास योजनाओं की क्रियान्वयन में दिक्कत हो रही हो बेहिचक लोग उन्हें कॉल कर सकते हैं या व्हाट्सएप कर सकते हैं.

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पलामू डीसी शशिरंजन ने कहा कि प्रत्येक तीन महीने में पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यशाला आयोजित होगी. इस कार्यशाला में जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी, उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, उप विकास आयुक्त शब्बीरअहमद मौजूद रहे.

जिला स्तरीय पंचायत सशक्तिकरण कार्यशाला में शामिल मंत्री समेत अन्य (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें- अमानत बराज से विस्थापितों को 15 फरवरी तक मिलेगा मुआवजा, पहले चरण में 13 हजार हेक्टेयर में होगी सिंचाई

इसे भी पढे़ं- पलामू में सुखाड़ की मार!, वित्त मंत्री ने क्यों की पलामू से हरियाणा और पंजाब में हुई बारिश की तुलना

ABOUT THE AUTHOR

...view details