झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम - Loot in Ramgarh

Robbery by bike riding criminals. रामगढ़ में फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूटपाट हुई है. बाइक सवार अपराधियों ने महिला समूह के कलेक्शन के 1 लाख 20 हजार रुपये की लूट की है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

Finance company employee robbed in Ramgarh
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 5, 2024, 9:53 PM IST

रामगढ़ः जिला के कुज्जू ओपी क्षेत्र के दिगवार करमा रोड में फाइनेंस कंपनी के एजेंट से गुरुवार देर शाम दो बाइक पर सवार चार अपराधकर्मियों ने सुनसान स्थान पर समूह के कलेक्शन का लगभग एक लाख बीस हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद फाइनेंस कंपनी के कर्मी ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस पूरे मामले में घटनास्थल से कुछ दूर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.

कुज्जु थाना क्षेत्र के दिगवार मरमगढ़ा नदी के पास दो बाइक सवार चार लुटेरों ने फाइनेंस कर्मी किशोर कुम्हार से महिला समूह से कलेक्शन के एक लाख बीस हजार रुपए लूट लिए. इस घटना के बाद किशोर रामगढ़ थाना पहुंच कर पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया. रामगढ़ पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो पाया कि घटनास्थल कुज्जु थाना क्षेत्र है. इसके बाद रामगढ़ पुलिस ने कुज्जु पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. रामगढ़ और कुज्जु पुलिस रास्ते में लगी सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है ताकि लुटेरों की पहचान हो सके.

रामगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर सुमंत कुमार राय ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली वैसे ही हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी भुक्तभोगी किशोर से ली गयी. भुक्तभोगी किशोर कुम्हार ने बताया कि स्पंदन स्फूर्ति फाइनेंस कंपनी का महिला समूह से एक लाख बीस हजार रुपया कलेक्शन कर अपनी बाइक में सवार होकर रामगढ़ लौट रहे थे. इसी बीच दिगवार करमा रोड में मरमगढ़ा पुल के पास पहले से वहां खड़े दो बाइक पर सवार नकाबपोश चार लुटेरों ने किशोर को रोका और उसके साथ मारपीट कर कलेक्शन का एक लाख बीस हजार रुपए लूट कर चलते बने और बाइक की चाबी भी छीन ली.

कुज्जु ओपी के थाना प्रभारी दिगंबर पांडे ने ईटीवी से फोन पर हुई बातचीत में बताया कि वे अभी बाहर हैं लेकिन घटनास्थल पर सब इंस्पेक्टर संजय कुमार को भेजा गया है. रामगढ़ पुलिस और कुज्जू थाना की पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है रास्ते में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. पूरे मामले को लेकर कई जगहों पर बाइक की जांच भी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- मजदूर से मारपीट कर छीने पैसे, पुलिस पर आरोपी को छोड़ने का आरोप

इसे भी पढ़ें- बेटे का नाम लेकर भतीजे ने खुलवाया दरवाजा और लूट लिया घर, एक गलती ने खोला राज - Theft in Giridih

इसे भी पढ़ें- दुकान में करना था मौज-मस्ती! दुकानदारों ने नहीं दी चाबी तो कर दी फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार - Youth arrested in firing case

ABOUT THE AUTHOR

...view details