उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आयुष मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए 29 सितंबर को जारी होगी आखिरी मेरिट लिस्ट - Ayush Medical College admission

आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी कॉलेज में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की आखिरी सूची 29 सितंबर को जारी होगी. फिलहाल, काउंसलिंग जारी है.

Etv Bharat
आयुष मेडिकल कॉलेज (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2024, 1:45 PM IST

लखनऊ:प्रदेश भर के आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी कॉलेज में स्नातक पाठ्‌यक्रमों की कुल 7,414 सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की आखिरी सूची 29 सितंबर को जारी होगी. फिलहाल, काउंसलिंग जारी है. इसके अलावा साथ में अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन भी हो रहा है. 28 सितंबर यानी शनिवार तक अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. वहीं फीस की धनराशि भी जमा कर सकेंगे. 29 सितंबर तक अभ्यर्थियों के अभिलेखों की ऑनलाइन जांच की जाएगी. बता दें कि आखिरी मेरिट सूची 29 सितंबर को जारी होगी. मेरिट सूची के आधार पर भी आयुष कॉलेज में दाखिले होंगे.

ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 30 सितंबर से दो अक्टूबर तक अपनी मनपसंद सीटों का विकल्प भर सकेंगे. सीट आवंटन का परिणाम तीन अक्टूबर को जारी किया जाएगा. अभिलेखों की जांच चार अक्टूबर तक नोडल सेंटर पर की जाएगी. राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, लखनऊ को इसके लिए नोडल सेंटर बनाया गया है. आवंटन पत्र डाउनलोड कर आवंटित कॉलेज में प्रवेश नौ अक्टूबर तक लिए जा सकेंगे.

इसे भी पढ़े-खुशखबरी ; गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों के टेढ़े मेढ़े हाथ पैरों का इलाज शुरू - BRD Medical College Gorakhpur

अगर कोई अभ्यर्थी आवंटित सीट से संतुष्ट नहीं है, तो वह अपनी सीट को अपग्रेड कराने के लिए नौ अक्टूबर को ही ऑनलाइन सहमति देगा. ऐसे अभ्यर्थियों के सीट अपग्रेडेशन का परिणाम 10 अक्टूबर को जारी होगा. 11 अक्टूबर को नवीन सीट आवंटन पत्र और अभिलेखों की जांच होगी. फिर 14 अक्टूबर तक अभ्यर्थी आवंटित कॉलेज में प्रवेश ले सकेंगे. काउंसिलिंग के संबंध में जानकारी वेबसाइट www.upayushcounseling. upsdc.gov.in पर उपलब्ध है.

किस कोर्स में कितनी सीटें:आयुर्वेदिक कालेजों में बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस) की सरकारी कॉलेज में 311, निजी कॉलेज में 5,555 सीटें हैं. होम्योपैथिक कॉलेज में बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) की सरकारी कॉलेज में 755 और निजी कॉलेज में 220 सीटें हैं. यूनानी कॉलेज में बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीयूएमएस) कोर्स में सरकारी कॉलेज में 119 और प्राइवेट कॉलेज में 454 सीटें हैं.

यह भी पढ़े-बुंदेलखंड में बनेगी क्रिटिकल केयर यूनिट; 44 करोड़ से झांसी मेडिकल कॉलेज में जल्द तैयार होगी बिल्डिंग, मिलेंगी अच्छी सुविधाएं - Jhansi Medical College

ABOUT THE AUTHOR

...view details