लखनऊ :लखनऊ विश्वविद्यालय में शुक्रवार दोपहर छात्रों के बीच बॉलीवुड फिल्म स्टार राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और भोजपुरी गायक पवन सिंह पहुंचे. बॉलीवुड सितारों को अपने बीच में पाकर विश्वविद्यालय छात्रों का जोश और उत्साह देखने लायक था. छात्रों को जैसे ही पता लगा कि बॉलीवुड सितारे विश्वविद्यालय परिसर आने वाले हैं. विश्वविद्यालय के आर्ट्स क्वॉड्रिलैटरल में हजारों छात्रों पहुंच और बॉलीवुड सितारों की झलक पाने के लिए बेकरार दिखे. इस दौरान भोजपुरी गायक पवन सिंह के गाने पर छात्रों के साथ सिनेमा सितारों ने भी ठुमके लगाए.
भोजपुरी फिल्म स्टार और गायक पवन सिंह सबसे पहले विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच में पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने अपनी फिल्म के गाने पर सबसे पहले वहां मौजूद छात्राओं को सुनाया. इसके बाद उन्होंने छात्रों से भोजपुरी भाषा में बातीचत कर अपनी फिल्म देखने जाने के लिए आग्रह किया. इसके बाद फिल्म प्रमोशन के लिए राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टेज पर पहुंचे. जिसमें सबसे पहले श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने फिल्म के टाइटल सॉन्ग पर परफॉर्मेंस दी. साथ ही वहां मौजूद सैकड़ो की संख्या में छात्रों ने भी साथ दिया. इसके बाद राजकुमार राव के विशेष आग्रह पर पवन सिंह ने भोजपुरी स्टाइल में स्टेज पर ठुमका लगाकर छात्रों का जोश हाई कर दिया.
छह साल बाद बना सका फिल्म स्त्री-2 का सीक्वल
फिल्म 'स्त्री' को अपार सफलता दिलाते हुए फैंस और दर्शकों को इसके सीक्वल का छह साल का लम्बा इंतज़ार करना पड़ा. बहरहाल अब कुछ ही दिनों में मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज़ के बैनर तले बनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. शुक्रवार को फिल्म के कलाकार राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पवन सिंह प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे और फिल्म से जुड़ी बातें मीडिया से साझा कीं.
फिल्म में विक्की का किरदार निभा रहे राजकुमार राव कहते हैं कि स्त्री के पहले पार्ट में दीवारों पर 'ओ स्त्री कल आना' लिखा जाता था, सिर्फ इसलिए ताकि स्त्री उसे पढ़कर फिलहाल चली जाए. नए पार्ट में इन दीवारों पर लिखा मिलेगा 'ओ स्त्री रक्षा करना'. यह देखना वाकई मजेदार होगा. हमें उम्मीद है कि पिछले पार्ट की तरह ही इस पार्ट के डायलॉग्स भी दर्शकों को खूब पसंद आएंगे और इसका सीक्वल भी उनके दिलों में विशेष जगह बनाएगा.