मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी पहुंचे भगवान महाकाल की शरण में, भोलेनाथ से क्या मुराद मांगी - Manoj Bajpai worship Lord Mahakal - MANOJ BAJPAI WORSHIP LORD MAHAKAL

फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी ने मंगलवार सुबह उज्जैन पहुंचे कर बाबा महाकाल के दर्शन किए. दर्शन करने के बाद मनोज वाजपेयी ने कहा कि भगवान महाकाल के दर्शन पाकर वह अभिभूत हो गए.

Manoj Bajpai worship Lord Mahakal
फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी पहुंचे भगवान महाकाल की शरण में (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 1:59 PM IST

फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी ने की महाकाल की पूजा (ETV BHARAT)

उज्जैन।विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर में रोजाना बड़ी संख्या में भक्त दर्शन को पहुंचते हैं. मंगलवार को फिल्म कलाकार मनोज वाजपेयी बाबा महाकाल की शरण मे पहुंचे. उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर दर्शन का लाभ लिया. उन्होंने नंदी का भी आशीर्वाद लिया. वहीं, गर्भगृह के बाहर द्वार से खड़े होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. नदी हॉल में बैठकर मनोज वाजपेयी ने काफी देर तक भोलनाथ का ध्यान लगाया.

24 मई को रिलीज हो रही है फिल्म भैयाजी

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए मनोज वाजपेयी ने कहा "मैंने भगवान से क्या मांगा है, यह तो नहीं बता पाऊंगा लेकिन भगवान महाकाल के दर्शन कर अपने आपको धन्य मानता हूं. 24 मई मेरी फिल्म भैयाजी सिनेमाघरों में आ रही है. सभी लोग इसे जरूर देखें. महाकाल का आशीर्वाद हम पर और हमारे परिवार पर बना रहे." बता दें कि महाकाल मंदिर में सोमवार अलसुबह भस्म आरती में डांसर शेफाली जरीवाला भी परिजनों संग पहुंची थी. उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर आरती का लाभ लिया. नंदी का आशीर्वाद लिया. वहीं गर्भगृह के बाहर द्वार से खड़े होकर भगवान का आशीर्वाद लिया.

ALSO READ :

डायरेक्टर ई रमेश पहुंचे महाकालेश्वर, जल्द उज्जैन शिफ्ट होगा धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग संचालनालय

30 हजार साल पुराना इतिहास देख सकेंगे उज्जैन में, श्रीराम से लेकर सभी युगों तक का इतिहास एक छत के नीचे

फिल्म जगत के लोग लगातार आते हैं बाबा की शरण में

बता दें कि बाबा महाकाल की शरण में वीवीआईपी लगातार आते हैं. कई क्रिकेटर महाकाल के दर्शन कर चुके हैं. बॉलीवुड के कलाकार अक्सर बाबा महाकाल की शरण में आते हैं. अगर इंदौर के आसपास शूटिंग होती है तो सभी कलाकार बाबा महाकाल के दर्शन को आते हैं. अपनी फिल्म रिलीज होने से पहले भी फिल्मी कलाकार बाबा महाकाल से आशीर्वाद लेने आते हैं. मनोज वाजपेयी की फिल्म भी रिलीज होने वाली है. माना जा रहा है कि फिल्म की सफलता के लिए मनोज वाजपेयी ने बाबा महाकाल से प्रार्थना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details