मथुराः फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) शुक्रवार को धर्म नगरी वृंदावन पहुंचे. वृंदावन में वह जन-जन के आराध्य बांके बिहारी के मंदिर (Banke Bihari Mandir) पहुंचे. यहां उन्होंने गर्भगृह में बांके बिहारी के दर्शन किए. इस दौरान वह कान्हा की भक्ति में पूरी तरह से लीन नजर आए. वह कान्हा के समक्ष थोड़ी देर ध्यान में भी लीन रहे. इसके बाद मंदिर से निकलते हुए उन्होंने कहा कि भगवान राम तो देश दुनिया के साथ ही अखिल ब्रह्मांड के नायक हैं. उनका दर्शन करके बेहद खुश हूं.
VIDEO: बांके बिहारी के दर्शन कर ध्यान में लीन हुए अभिनेता आशुतोष राणा, राम मंदिर पर बोले-राघव अखिल ब्रह्मांड के नायक - ashutosh rana banke bihari mandir
फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) ने शुक्रवार को बांके बिहारी के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 3, 2024, 7:22 AM IST
बता दें कि शुक्रवार को फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा बांके बिहारी मंदिर पहुंचे. उन्होंने विधि विधान से कान्हा का पूजन अर्चन किया. थोड़ी देर के लिए वह मंदिर परिसर में ध्यान में भी लीन रहे. मंदिर के सेवायत गोस्वामियों ने आशुतोष राणा को ठाकुर जी का पटका एवं प्रसाद भेंट किया. इस दौरान फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा पूरे भक्ति भाव में नजर आए. वही स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आए भक्त फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा के साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर नजर आए. उन्होंने कहा कि ठाकुर जी ने जैसा जीवन दिया है उनका धन्यवाद है. ठाकुर जी की कृपा से सही से जीवन यापन कर सकें यही प्रार्थना है. राम मंदिर को लेकर उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम पूरे देश व विश्व में विराजमान है, वह अखिल ब्रह्मांड के नायक है.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी को 6 महीने कारावास की सजा, लखनऊ की MP-MLA अदालत ने सुनाया फैसला