उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मानसून में हाईटेक सचिवालय भी हुआ फेल, मुश्किल हो रहा फाइलों को बचाना, सीलन से बढ़ी परेशानी - Uttarakhand Secretariat - UTTARAKHAND SECRETARIAT

Uttarakhand Secretariat उत्तराखंड के लिए नीति निर्धारण करने वाले सचिवालय में इन दिनों फाइलों को सुरक्षित रखना मुश्किल हो रहा है. मानसून आते ही कई अनुभागों की महत्वपूर्ण फाइलें सीलन के संपर्क में आने लगी हैं. चिंता की बात ये है कि बिना पर्याप्त जगह के फाइलों को अनुभागों की गैलरी और बरामदों में भी रखना मजबूरी बन गया है.

UTTARAKHAND SECRETARIAT
उत्तराखंड सचिवालय (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 3, 2024, 7:55 PM IST

मानसून में मुश्किल हो रहा फाइलों को बचाना (UTTARAKHAND SECRETARIAT)

देहरादून:उत्तराखंड सचिवालय में मानसून के दौरान अनुभागों के अधिकारियों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. उत्तराखंड सचिवालय संघ के पदाधिकारी खुद सचिवालय की बदहाली को बताते हुए कहते हैं कि यहां मानसून में तेज बारिश के दौरान कई अनुभागों की छतें टपकने लगती हैं. दीवारों की सीलन फाइलों को नुकसान भी पहुंचा रही हैं. कई जगह पर अनुभाग अधिकारियों को फाइलें बरामदों और गैलरी में रखनी पड़ती हैं.

उत्तराखंड सचिवालय संघ के महासचिव राकेश जोशी ने बताया कि इन सभी स्थितियों से मुख्य सचिव को भी अवगत कराया गया है. इतना ही नहीं संघ की तरफ से मुख्यसचिव को इन गंभीर स्थितियों के लिए पत्र भी भेजा जा चुका है, लेकिन अब तक कुछ एक्शन नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति सचिवालय में किसी एक अनुभाग की नहीं, बल्कि कई जगहों पर है.

राकेश जोशी ने बताया कि सचिवालय संघ ही नहीं, बल्कि विभाग के प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी को भी ऐसी स्थितियों की जानकारी दे चुके हैं. आलम ये कि बारिश के दौरान कुछ जगहों की दीवारें पानी से तर हो गई हैं, जिससे फाइलों के लिए उपयुक्त स्थान तक मौजूद नहीं है. उन्होंने कहा कि बड़े विभाग होने के बावजूद छोटे कमरे महत्वपूर्ण अनुभागों को दे दिए गए हैं, जिसमें अधिष्ठान से जुड़े अति गोपनीय, प्रमोशन, जांच से जुड़ी और सालों पुराने दस्तावेज मौजूद हैं, जबकि कुछ अनुभागों को कम फाइलों के बावजूद बड़े कमरे अलॉट हुए हैं.

इसके अलावा उत्तराखंड सचिवालय में कूड़े का अंबार भी कर्मचारियों के लिए मुसीबत बना हुआ है. हैरत की बात यह है कि यहां से कूड़ा उठवाने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है. व्यवस्थाधिकारी करण सिंह बोनाल ने बताया कि सचिवालय में सीलन से फाइलें खराब होने जैसी कोई शिकायतें उनके पास नहीं आई है, जबकि सचिवालय में कूड़ा उठान की समस्या का हल निकालने के प्रयास हो रहे है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details