झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

FIH Olympic Qualifiers 2024: जर्मनी ने जीता फाइनल मैच, अमेरिका को 2-0 से दी मात

FIH Olympic Qualifiers 2024. एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर्स के फाइनल में शुक्रवार के दिन खेले गए मैच में जर्मनी ने अमेरिका को हरा कर टूर्नामेंट में पहला स्थान हासिल किया. जर्मनी की टीम ने पूरे मैच के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया और अमेरिका को 2-0 से पराजित किया.

FIH Olympic Qualifiers 2024
FIH Olympic Qualifiers 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 20, 2024, 10:27 AM IST

रांची:एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर्स का फाइनल जर्मनी ने जीत लिया है. जर्मनी की टीम पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी. सेमीफाइनल में उसने भारत को पेनल्टी कॉर्नर में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. शुक्रवार को खेले गए फाइनल मैच में जर्मनी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिका को 2-0 से हरा दिया. ओलंपिक क्वालीफायर में जर्मनी पहले स्थान पर रही जबकि अमेरिका दूसरे स्थान पर और जापान तीसरे स्थान पर रहा. जर्मनी की ओर से जेट फ्लेशचुट्ज़ और सोंजा ज़िम्मरमैन ने एक एक गोल किया. जर्मनी के नाइके लोरेन्ज़ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का राष्ट्रीय खेल हॉकी के प्रति काफी लगाव है, इसकी बानगी भी देखने को मिली. मुख्यमंत्री मरांड गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम, मोरहाबादी में आयोजित एफआईएच हॉकी ओलिंपिक क्वॉलीफायर प्रतियोगिता 2024 के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए, यहां उन्होंने ओलंपिक क्वालीफायर के जर्मनी बनाम यूएसए के बीच हुए फाइनल मुकाबला का लुत्फ उठाया. मैच के दौरान मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन दोनों टीमों की खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते नजर आए.

फाइनल मुकाबले में जर्मनी ने यूएसए को 2-0 से हराया:एफआईएच हॉकी ओलिंपिक क्वॉलीफायर प्रतियोगिता 2024 के फाइनल मैच में जर्मनी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएसए की टीम को 2-0 से पराजित कर प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रही. मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने भारतीय महिला हॉकी टीम सहित प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों की खिलाड़ियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने झारखंड रांची की मेजबानी में हुए एफआईएच हॉकी ओलिंपिक क्वॉलीफायर प्रतियोगिता 2024 के सफल आयोजन के लिए राज्य सरकार के अधिकारियों एवं हॉकी इंडिया के प्रतिनिधियों को अपनी ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details