छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

न्यायधानी में युवतियों के बीच हुई कैट फाइट, आधी रात बार बना कुश्ती का अखाड़ा - Fighting in Tantra Bar - FIGHTING IN TANTRA BAR

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में मॉल में संचालित एक बार में युवक युवतियों के बीच जोरदार लड़ाई हो गई.बताया जा रहा है कि जब सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो मौके से हुड़दंग कर रहे युवक युवतियां फरार हो गए. Fighting in Tantra Bar

Fighting in Tantra Bar
न्यायधानी में युवतियों के बीच हुई कैट फाइट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 16, 2024, 1:18 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 1:26 PM IST

बिलासपुर :सिटी मॉल के फर्स्ट फ्लोर पर संचालित तंत्रा बार लड़ाई का मैदान बन गया. देर रात पुलिस को युवक युवतियों के बीच लड़ाई झगड़े की सूचना मिली.इस पर गश्त सेक्टर अधिकारी थाना प्रभारी कोनी गोपाल सतपती ने मॉल पहुंचकर चेकिंग की.जिसमें पता चला कि आठ से दस युवक युवतियां नशे के हालत में मारपीट कर रहे थे.लेकिन पुलिस आने से पहले ही फरार हो गए.

पुलिस ने की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई :देर रात निर्धारित समय के बावजूद बार में शराब परोसना बार लाइसेंस के निर्धारित शर्तों का उल्लंघन है.इसी वजह से मारपीट जैसी घटनाएं होती हैं. लिहाजा पुलिस ने पंचनामा बनाकर गवाहों के सामने बार मैनेजर और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है. बार संचालकों को हिदायत दी गई कि वो निर्धारित समय के बाद बार का संचालन ना करे. साथ ही मारपीट में चोटिल युवक और युवती ने थाना सिविल लाइन पहुंचकर सूचना दी कि दो ग्रुप के बीच में बार के अंदर विवाद हुई.इसके बाद बाहर पार्किंग एरिया में दोनों ग्रुप के बीच मारपीट हुई. पीड़ितों के आवेदन पर थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज की गई है.

''देर रात माल के बार मे तेज आवाज मे गाना बजाना के साथ लडाई झगडे की शिकायत मिली थी मौके पर जाकर देखा गया तो बार संचालक और मेनेजर देर रात तक शराब चखना का परोस रहे थे. मामले में कार्रवाई की गई है.जांच जारी है.'' उमेश गुप्ता सीएसपी

आपको बता दें कि पुलिस जब बार के अंदर पहुंची तो पता चला कि देर रात लगभग एक बजे तक शराब और खाने की चीजें बार संचालकों ने उपलब्ध कराई थी. तेज आवाज में म्यूजिक चलाकर नशे की हालत में युवक युवतियां रात के मिले.

बिलासपुर में दम मारो दम की साजिश नाकाम, ओडिशा का ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार !

रायपुर में गोवा से ड्रग्स की तस्करी, 5 ड्रग्स पैडलर्स गिरफ्तार, आरोपियों में युवतियां भी शामिल !

बिलासपुर के भूगोल बार में ग्राहकों को दिया जा रहा प्रतिबंधित ड्रग्स, ऐसे हुआ खुलासा !

Last Updated : Apr 16, 2024, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details