अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दो छात्र गुटों में मारपीट-फायरिंग का मामला सामने आया है. इस घटना में दो छात्रों के घायल होने की सूचना है. घायल छात्रों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना का कारण बुधवार देर रात एसएस नॉर्थ की कैंटीन में छात्रों के बीच विवाद बताया जा रहा है. यहां खाना खाते समय छात्र गुट आपस में भिड़ गए थे. वहीं पुलिस ने फायरिंग से किसी के घायल होने से इंकार किया है.
बताया जा रहा है कि एएमयू के एसएस नॉर्थ हॉस्टल की कैंटीन में बुधवार रात दो छात्र गुटों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी. इस दौरान फायरिंग की भी सूचना है. हालांकि पुलिस फायरिंग से मना कर रही है. घटना में दो छात्र घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची प्रॉक्टर टीम ने दो छात्रों को हिरासत पकड़ा था. घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. हिरासत में लिए गए छात्रों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र अयान और जैद अपने साथी छात्रों के साथ कैंटीन में बैठे थे. इस दौरान किसी बात पर विवाद के बाद मारपीट हो गई और एक दूसरे पक्ष पर कुर्सियां चलनी लगीं. बताते हैं किसी ने फायरिंग भी की. मारपीट में आयन घायल अवस्था में मिला था. वहीं जैद को भी चोटें आई थीं. पुलिस ने अयान को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. जैद सहित उसके दूसरे साथी अरशद को पुलिस को सौंप दिया गया है. बाद में जैद को भी मेडिकल काॅलेज भेजा गया है.