नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर-125 स्थित एक निजी विश्वविद्यालय परिसर के अंदर दो छात्र गुटों में मारपीट होने की घटना सामने आई है. मामले में दोनों पक्षों के पांच छात्रों को विश्वविद्यालय प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है और आरोपी छात्रों की उनका विभाग जांच कर रहा है. एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर के अंदर हाजिरी को लेकर दो छात्र गुटों में कहासुनी हुई थी, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई.
मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इसका संज्ञान लिया. इसके बाद एक पक्ष से चार और दूसरे पक्ष से एक छात्र को निलंबित कर दिया गया है. वीडियो का संज्ञान लेते हुए सेक्टर-126 पुलिस ने विश्वविद्यालय प्रबंधन से संपर्क किया और मारपीट कर रहे युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की. कुछ दिन पहले विश्वविद्यालय के कैंटीन में दो युवतियों के बीच मारपीट की बात सामने आई थी.