नई दिल्ली/गाजियाबादः दिल्ली एनसीआर में वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इससे पार्किंग की समस्या हो रही है. ज्यादातर सोसायटियों में पार्किंग को लेकर विवाद होता रहता है. गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में कार पार्किंग को लेकर रविवार रात मारपीट हो गई. एक युवक को तीन लोगों ने लात घूंसे से हमला कर घायल कर दिया. वारदात सीसीटवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इंदिरापुरम स्थित अभय खंड में कमल परिवार के साथ रहते हैं. रविवार रात वह कार पार्क करने जा रहे थे. कार पार्क करने की जगह को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ता गया. गाली गलौच के बाद मारपीट शुरू हो गई. तीन लोगों ने उनके साथ जमकर मारपीट की. इसमें कमल घायल हो गए. उनके कपड़े तक फट गए. कान में काफी चोट आई है. शोर सुनकर सुरक्षा गार्ड व लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने कमल को बचाया. इसके बाद मौके से आरोपित भाग गए.