उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में पुलिस के सामने हिस्ट्रीशीटर से मारपीट, इलाज के लिए गिड़गिड़ाता रहा भाई - Fight in Sultanpur Medical College - FIGHT IN SULTANPUR MEDICAL COLLEGE

सुल्तानपुर मेडिकल काॅलेज में शनिवार दोपहर जिला पंचायत सदस्य विजय श्याम यादव के साथ पुलिस की मौजूदगी में मारपीट का मामला दिनभर चर्चा का विषय बना रहा. मारपीट के पीछे शुक्रवार को हुआ विवाद बताया जा रहा है.

मेडिकल काॅलेज परिसर में मारपीट.
मेडिकल काॅलेज परिसर में मारपीट. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 10:55 PM IST

सुल्तानपुर :हिस्ट्रीशीटर जिला पंचायत सदस्य विजय श्याम यादव उर्फ़ दादा की शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में पिटाई कर दी गई. मारपीट में उसे हेड इंजरी समेत गंभीर चोटें आई हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों का चालान किया. वहीं मजिस्ट्रेट ने मेडिकल कराने की बात कही. इस पर पुलिस दोबारा मेडिकल काॅलेज पहुंची, वहां दोबारा पिटाई कर दी गई. दिनभर यह मामला काफी चर्चा में रहा.

देखें ; सुल्तानपुर मेडिकल काॅलेज परिसर में मारपीट की विस्तृत खबर. (Video Credit : ETV Bharat)

बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर अमेठी जिले के सपा नेता हिस्ट्रीशीटर जिला पंचायत सदस्य विजय श्याम यादव राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे. जहां अमेठी के पीपरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल कृष्ण चंद्र दुबे के भाई प्रेमचंद और उनके साथियों से विवाद हो गया. इस दौरान आरोपियों ने विजय श्याम की जमकर पिटाई कर दी. इसमें विजय श्याम को हेड इंजरी के साथ काफी चोटें आईं.

लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई. वहां दोनों पक्षों का चालान कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. वहां से मेडिकल कराने का आदेश दिया गया. जब पुलिस विजय श्याम को लेकर अस्पताल पहुंचीस तो वहां आरोपी प्रेमचंद व अन्य लोगों ने फिर से पिटाई कर दी. इस दौरान विजय का भाई इलाज के लिए गिड़गिड़ाता रहा. बहरहाल इस मामले में प्रथमदृष्ट्या पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है.

देहात कोतवाल सतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को वाहन ओवरटेक करने के दौरान अमेठी के वार्ड नंबर 32 से जिला पंचायत सदस्य हिस्ट्रीशीटर विजय श्याम यादव और प्रभावती माडर्न पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल कृष्ण चंद्र दुबे के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान मारपीट में प्रिंसिपल का हाथ टूट गया था. स्थानीय लोगों और स्कूली स्टाफ ने प्रिंसिपल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है, वहां उनका इलाज किया जा रहा है. शनिवार को किसी काम से विजय श्याम अस्पताल पहुंचे. वहां प्रिंसिपल के परिजनों से विवाद हो गया. इस मामले में प्रिंसिपल की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है. एएसपी अरुण चंद्र ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें : Sultanpur Robbery : लखनऊ-वाराणसी एनएच के पेट्रोल पंप पर लूटपाट, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें : सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी से मदद मांगने पहुंचे शिक्षक को पुलिस ने लाकअप में ठूंसा, जानिए क्या है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details