दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मेट्रो में हाथापाई, कॉलर पकड़कर हुई बहस, वीडियो के आधार पर जांच में जुटी पुलिस - Fight breaks out in Ghaziabad metro

गाजियाबाद के एक मेट्रो में मामूली बात को लेकर दो युवकों में हाथापाई हो गई. गुस्साए दोनों युवकों ने एक दूसरे पर जमकर लात-घूसे चलाए. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
दिल्ली मेट्रो में मारपीट मामले की जांच पुलिस कर रही है. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 23, 2024, 3:33 PM IST

Updated : Aug 23, 2024, 3:43 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के कोच से लेकर स्टेशन तक एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां दिल्ली मेट्रो का एक कोच अचानक से दंगल का मैदान बन गया. मेट्रो में खाली पड़ी सीट पर बैठने को लेकर दो युवकों के बीच बहस शुरू हुई, जो तेजी से हाथापाई में बदल गई. आसपास बैठे लोग उन्हें रोकने की कोशिश करते रहे और "छोड़ दो, छोड़ दो" कहकर शांति बनाए रखने का प्रयास करते रहे, लेकिन दोनों युवक किसी की सुनने को तैयार नहीं थे.

यह घटना गाजियाबाद के शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन पर हुई, जहां मेट्रो का माहौल अचानक से अजीब हो गया. इस विवाद के दौरान दोनों युवक एक-दूसरे का कॉलर पकड़कर मेट्रो के अंदर ही लड़ाई करने लगे, जिससे मेट्रो स्टेशन पर भी अफरा-तफरी मच गई. लोग इस पूरी घटना का वीडियो बनाने में व्यस्त हो गए, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों युवक आपस में जोर-जोर से धक्का-मुक्की कर रहे हैं. जबकि, आसपास के लोग उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे हैं. इस विवाद के दौरान मेट्रो स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्रियों में भी घबराहट फैल गई.

यह भी पढ़ें-दिल्ली मेट्रो ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में 77 लाख से ज्यादा यात्रियों ने की यात्रा

लड़ाई करते हुए दोनों युवक आखिरकार मेट्रो स्टेशन से बाहर निकल गए और स्टेशन के बाहर भी कुछ देर तक हाथापाई जारी रही. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है. पुलिस का कहना है कि वह वीडियो की मदद से दोनों युवकों की पहचान कर रही है और जल्द ही इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-लड़कियों को दिल्ली मेट्रो में होली खेलना पड़ा महंगा, जानिए क्या हुआ एक्शन

Last Updated : Aug 23, 2024, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details