उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में युवती से छेड़छाड़ के बाद दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, कई लोग घायल - FIGHT BETWEEN TWO PARTIES

लक्सर में युवती से छेड़छाड़ के बाद दो पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्षों के कई लोगों के घायल होने की सूचना

laksar
घायल को हॉस्पिटल ले जाते हुए परिजन. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 8, 2024, 9:59 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले से बड़ी खबर सामने आई है. लक्सर क्षेत्र में युवती के साथ छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले, जिससे दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली की रायसी पुलिस चौकी क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में युवती के साथ छेड़खानी को लेकर दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए थे. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले. जिससे कई लोग घायल भी हो गए. बताया गया कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है.

इस दौरान एक पक्ष की तरफ से फायरिंग की बात भी कही जा रही है, लेकिन पुलिस ने फायरिंग की बात से इंकार कर दिया. रायसी पुलिस चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी ने बताया कि दो पक्षों मे युवती के साथ छेड़खानी को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई.

पुलिस के मुताबिक अभीतक इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. पुलिस का कहना है कि तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वैसे पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details