झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में छात्रों के बीच मारपीट, तीन स्टूडेंट्स घायल - SCHOOL STUDENTS FIGHTING

धनबाद में निजी स्कूल के छात्रों के बीच मारपीट हुई है. जिसमें तीन छात्र घायल हुए हैं.

Fight between students of private school and outsiders in Dhanbad
मारपीट की घटना की जांच करने पहुंची पुलिस की टीम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 25, 2025, 5:27 PM IST

धनबाद: शहर के धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत मनईटांड़ माड़ी गोदाम के पास निजी स्कूल के छात्रों के बीच जमकर मारपीट की घटना घटी है. मारपीट की घटना में करीब तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा है.

दरअसल, माड़ी गोदाम के पास निजी स्कूल के कक्षा 6 व कक्षा 9 के छात्रों के बीच पहले से विवाद चल रहा था. शनिवार को स्कूल के बाहर निकलने पर कक्षा 9 के छात्रों ने कक्षा 6 के छात्रों पर कैची, चाकू से हमला कर दिया. इस मारपीट व हमले में तीन छात्र गंभीर रूप से घायल है. वहीं स्कूल प्रबंधन ने मामले की जानकारी धनसार पुलिस को दे दी है.

जानकारी देते स्कूल के प्रिंसिपल (ETV Bharat)

वहीं घायल छात्र ने कहा कि पहले से 9वीं क्लास के छात्र के छोटे भाई से विवाद था. उसी को सुलझाने के लिए गए तो मारपीट शुरू हो गई. जिसके बाद दूसरे लड़कों ने कैंची और छुरी से हमला कर घायल कर दिया है. वहीं दूसरे पक्ष के छात्र का कहना है कि पहले से ये लोग घात लगाये हुए थे, जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई. उसके ही कैंची और छुरी छीनकर खुद का बचाव करने के दौरान उसने छुरी चला दी.

इस मामले की जानकारी मिलने पर धनसार पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं हमला करने वाले छात्र मौके पर मौजूद हैं. घायल बच्चे ने मीडिया को बताया कि स्कूल आने के दौरान छात्रों ने उनपर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं धनसार थाना प्रभारी मनोज पांडे ने बताया कि स्कूली छात्रों का आपसी मामला है. इसकी जानकारी उन्हें मिली है, साथ ही मारपीट की अभी जांच चल रही है.

इसे भी पढ़ें- पहले पिटाई फिर जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गये थाना, पुलिस ने ऐसे लगाया मरहम!

इसे भी पढ़ें- छेड़खानी के आरोपी ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिस ने भी आरोपी पर किया मारपीट का केस दर्ज

इसे भी पढ़ें- पति का शव लेकर ससुराल पहुंची महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, ससुराल पक्ष समेत 18 लोगों पर FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details