धनबाद: शहर के धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत मनईटांड़ माड़ी गोदाम के पास निजी स्कूल के छात्रों के बीच जमकर मारपीट की घटना घटी है. मारपीट की घटना में करीब तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा है.
दरअसल, माड़ी गोदाम के पास निजी स्कूल के कक्षा 6 व कक्षा 9 के छात्रों के बीच पहले से विवाद चल रहा था. शनिवार को स्कूल के बाहर निकलने पर कक्षा 9 के छात्रों ने कक्षा 6 के छात्रों पर कैची, चाकू से हमला कर दिया. इस मारपीट व हमले में तीन छात्र गंभीर रूप से घायल है. वहीं स्कूल प्रबंधन ने मामले की जानकारी धनसार पुलिस को दे दी है.
वहीं घायल छात्र ने कहा कि पहले से 9वीं क्लास के छात्र के छोटे भाई से विवाद था. उसी को सुलझाने के लिए गए तो मारपीट शुरू हो गई. जिसके बाद दूसरे लड़कों ने कैंची और छुरी से हमला कर घायल कर दिया है. वहीं दूसरे पक्ष के छात्र का कहना है कि पहले से ये लोग घात लगाये हुए थे, जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई. उसके ही कैंची और छुरी छीनकर खुद का बचाव करने के दौरान उसने छुरी चला दी.