बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय के एमआरजेडी कॉलेज में जमकर मारपीट हुई. गुरुवार को कॉलेज परिसर रणक्षेत्र में तब्दिल हो गया था. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने जांच के बाद घटना को सत्य पाते हुए एमआरजेडी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य अशोक कुमार सिंह, कॉलेज के प्राचार्य अमित कुमार एवं शिक्षक मनीष कुमार को नामजद अभियुक्त बनाते नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है.
गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन:बेगूसराय के एमआरजेडी कॉलेज के प्रिसिंपल और शिक्षकों पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगा था. जहां एक साथ कई स्टूडेंट को लाठी-डंडे से पीटा गया था. इस घटना में शिक्षकों ने चार छात्र-छात्राओं के साथ उनके परिवार के लोगों को बुरी तरीके से जख्मी कर दिया था. जिसमें एक को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. इस घटना के बाद से परिजनों के अलावा छात्र संगठन और राजनीतिक दल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
पिता और पुत्र फरार:कॉलेज के प्रिसिंपल अमित कुमार पूर्व प्राचार्य अशोक कुमार सिंह के बेटे हैं. मामला दर्ज होते ही पिता-पुत्र फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस तीनों की तलाश में जुट गई है.मारपीट की घटना को लेकर न सिर्फ आम लोगों में नाराजगी है बल्कि छात्र संगठन और राजनीतिक दलों के नेताओं में भी उबाल है. विभिन्न छात्र संगठनों ने प्रिंसिपल का पुतला फूंककर विरोध जताया. जिसके बाद डीएसपी ने लोगों को जल्द आगे की कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
"जख्मी के बयान पर तीन लोग जिसमें पूर्व प्राचार्य, वर्तमान प्राचार्य सहित एक स्टाफ शामिल है. वहीं अन्य की वीडियो से पहचान की बात बताई गई है. अभी हमने घटना स्थल का निरीक्षण किया है. घटना सत्य है. इस मामले में गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है."- सुबोध कुमार, सदर डीएसपी, बेगूसराय
मिथिला विवि के कुलपति ने घटना की निंदा की: बताते चले कि छात्रों की शिक्षक द्वारा पिटाई की घटना की जांच करने के लिए मिथिला यूनिवर्सिटी के कुलपति जांच दल के साथ आज बेगूसराय पहुंचे थे. जिन्होंने घटना की निंदा करते हुए घटना के सत्य पाए जाने पर कॉलेज की मान्यता को रद्द करने की बात कही थी.