बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक बोतल पानी के लिए स्थानीय और पुलिस में झड़प, पत्थरबाजी में कई घायल, महिला सहित तीन गिरफ्तार - Fight Between People And Police

Police Public Fight In Vaishali: बिहार के वैशाली में एक बोतल पानी के लिए स्थानीय लोग और साइबर पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई. पत्थरबाजी की भी घटना सामने आयी है जिसमें तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

एक बोतल पानी के लिए स्थानीय और पुलिस में झड़प
एक बोतल पानी के लिए स्थानीय और पुलिस में झड़प

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 19, 2024, 6:17 PM IST

एक बोतल पानी के लिए स्थानीय और पुलिस में झड़प

वैशालीः बिहार के वैशाली में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है. मामला हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के जढुआ पुलिस आउटपोस्ट का है. पुलिस आउटपोस्ट के साथ ही साइबर थाना भी है. बताया गया कि सड़क किनारे थाने में नल से पानी लेने एक स्थानीय युवक गया था. थाना के आसपास फैल रहे गंदगी को लेकर थाना प्रभारी के द्वारा बेवजह थाना कैंपस में आने से स्थानीय लोगों को मना किया गया था.

एक बोतल पानी को लेकर विवादः युवक पानी लेने गया तो उसे रोक दिया गया. इसी को लेकर विवाद बढ़ गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि महज एक बोतल पानी के लिए पुलिस ने न सिर्फ युवक को हाजत में बंद किया बल्कि युवक और उसके भाई की पिटाई भी की गई. पुलिस का कहना है कि थाना कैंपस में गंदगी फैलाने से रोका गया था. बेवजह आने से मना किया गया था. रोके जाने के कारण सभी आक्रोशित हो गए और थाने पर रोड़ेबाजी करने लगे.

एक बोतल पानी के लिए स्थानीय और पुलिस में झड़प

लंबे समय से पानी ले रहे थे लोगः स्थानीय लोग बताते हैं कि थाने में लगे नल का वर्षों से स्थानीय लोग प्रयोग करते आ रहे हैं. नल से बोतल में पानी लेकर थाने के आसपास जंगल झाड़ में शौच के लिए चले जाते हैं. इसी बात को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. हंगामा के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों को नगर थाना लाया गया. भारी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए.

"रोहित कुमार एक बोतल पानी लिया था. इसलिए उसे पकड़ लिया. जब उसका भाई देखा तो वह बचाने के लिए गया. इसके बाद दोनों भाई को ऑफिस में बंद कर मारा रहा था. इसलिए हमलोग छुड़ाने के लिए गए थे. एक सिपाही आया और छुड़ाने के दौरान महिला से भी मारपीट करने लगा. इसके बाद दोनों भाई और एक महिला को पकड़ लिया गया है."- लक्ष्मी देवी, स्थानीय

महिला ने पिटाई का लगाया आरोपः स्थानीय चमेली देवी ने बताया कि रोहित कुमार एक बोतल पानी भर के सड़क के दूसरी तरफ चला गया था. इसके बाद सिपाही नाका में से निकल गया उसका कॉलर पकड़ कर मारने लगा. महिला ने बताया कि गलती दोनों का है लेकिन एक बोतल पानी भर लिया तो क्या हो गया.

युवक अनजाने में पानी लाने गया थाः महिला ने बताया कि पुलिस के मना करने के बाद हमलोग नहीं जाते थे लेकिन युवक को नहीं पता था इसलिए चला गया था. इधर, एसडीपीओ ने कहा कि स्थानीय लोग थाना परिसर में गंदगी फैलाते थे. इसलिए मना किया गया तो पत्थरबाजी की गई है. तीन लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया है. जांच कर कार्रवाई होगी.

"थाने में गंदगी फैलाई जाती थी. थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के द्वारा रोका गया था. आज भी मना किया गया तो पब्लिक आक्रोशित हो गई. थाना में तोड़फोड़ की और रोड़ेबाजी की गई है. तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पूछताछ के लिए दो-तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई होगी."-ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ हाजीपुर.

यह भी पढ़ेंःवैशाली में पंचायत के दौरान पति ने पत्नी के काटे बाल, बार-बार प्रेमी संग भागने का लगा था आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details