देवघर/गोड्डाःलोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद भाजपा की ओर चुनाव परिणाम की समीक्षा की जा रही है. इसके तहत सोमवार को पार्टी के महामंत्री और राज्यसभा सासंद आदित्य साहू और उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय देवघर पहुंचे थे. देवघर के एक निजी होटल बैठक चल ही रही थी कि इसी दौरान बैठक रण क्षेत्र में तब्दील हो गई और मारपीट होने लगी. काफी देर तक पूरा होटल रण क्षेत्र बना रहा. मामले में देवघर विधायक नारायण दास का आरोप है कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के समर्थकों ने देवघर के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है.
देवघर विधायक ने गोड्डा सांसद के समर्थकों पर मारपीट का लगाया आरोप
मौके पर मौजूद देवघर विधायक नारायण दास ने सांसद निशिकांत दुबे के समर्थकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से वे चुनाव जीते हैं वे अनाप-शनाप हरकतें कर रहे हैं. उनको लगता है कि वे कार्यकर्ता के दम पर नहीं, बल्कि अपने दम पर चुनाव जीते हैं. देवघर विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ सांसद के समर्थकों ने गाली-गलौज की और जाति सूचक शब्द का भी इस्तेमाल किया. साथ ही देवघर विधायक ने सांसद के समर्थकों पर मारपीट का भी आरोप लगाया है.
देवघर में कार्यकर्ताओं ने काम नहीं किया तो 41 हजार की लीड कैसे मिलीः नारायण दास
देवघर विधायक नारायण दास ने कहा कि अगर कार्यकर्ताओं ने काम नहीं किया तो देवघर से 41 हजार की लीड कैसे मिली. विदित हो कि पिछले चुनाव में भाजपा को देवघर से 75 हजार की लीड मिली थी.
विधायक के समर्थकों ने गोड्डा सांसद का फूंका पुतला