बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जरा इंतजार कीजिए... आपका एक्सरे कर दूंगा, इतनी सी बात पर अस्पताल कर्मियों में जमकर मारपीट - BHOJPUR SADAR HOSPITAL

आरा सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी और एक्सरे रूम के कर्मी के बीच जमकर मारपीट हुई. इससे अस्पताल में अफरातफरी मच गई. पढ़ें पूरी खबर.

सदर अस्पताल में कर्मचारियों के बीच मारपीट
सदर अस्पताल में कर्मचारियों के बीच मारपीट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 13, 2025, 10:55 PM IST

भोजपुर: बिहार के आरासदर अस्पताल मानो मरीजों के इलाज करने की जगह नहीं, बल्कि अखाड़े का अड्डा बन गया है. सदर अस्पताल के सीएस कार्यालय के कर्मचारी और एक्सरे विभाग के कर्मचारियों के बीच अस्पताल मारपीट हो गई. इससे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया.

भोजपुर सदर अस्पताल में मारपीट:सदर अस्पताल में मरीज और उनके परिजनों के बीच भगदड़ का माहौल बन गया. उसके बाद किसी की सूचना पर नगर थाने की पुलिस भी पहुंची, लेकिन तब तक माहौल शांत हो गया था. दरअसल, पूरा मामला सदर अस्पताल के सीएस डिपार्टमेंट के स्टाफ और एक्सरे डिपार्टमेंट के स्टाफ के बीच एक्सरे कराने को लेकर विवाद हुआ था.

आरा सदर अस्पताल में एक्सरे कर्मचारियों के बीच मारपीट (ETV Bharat)

एक्सरे को लेकर कर्मचारियों में मारपीट:एक्सरे विभाग के कर्मचारी रितिक ने बताया कि एक दिन पहले सीएस ऑफिस के कर्मचारी सत्यप्रकाश आए थे और किसी का एक्सरे करने को बोल रहे थे. उसके बाद हम बोले कि थोड़ी देर रुक जाइए. पहले से मरीज हैं. इतना सुनते ही सत्यप्रकाश गुस्से में आ गए और गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद बाहर से 20 से 25 लड़का और अन्य स्टॉफ को लेकर आए और एक्सरे रूप में घुसकर मारपीट करने लगे.

अस्पताल में एक्सरे कर्मचारियों के बीच मारपीट (ETV Bharat)

एक्सरे मशीन को तोड़ा:अस्पताल की हालत यह हो गई कि एक्सरे रूम में लगे सामान को भी तोड़ डाला. मारपीट की घटना के दौरान पूरे अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया. घटना के बाद नगर थाने की पुलिस भी पहुंच जांच पड़ताल में जुटी है.

"मारपीट की जानकारी फोन पर मिली है. हम फील्ड में हैं. अस्पताल पहुंच कर विशेष जानकारी लेंगे. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."-शैलेंद्र कुमार सिन्हा, सीएस, आरा

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details