भोजपुर: बिहार के आरासदर अस्पताल मानो मरीजों के इलाज करने की जगह नहीं, बल्कि अखाड़े का अड्डा बन गया है. सदर अस्पताल के सीएस कार्यालय के कर्मचारी और एक्सरे विभाग के कर्मचारियों के बीच अस्पताल मारपीट हो गई. इससे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया.
भोजपुर सदर अस्पताल में मारपीट:सदर अस्पताल में मरीज और उनके परिजनों के बीच भगदड़ का माहौल बन गया. उसके बाद किसी की सूचना पर नगर थाने की पुलिस भी पहुंची, लेकिन तब तक माहौल शांत हो गया था. दरअसल, पूरा मामला सदर अस्पताल के सीएस डिपार्टमेंट के स्टाफ और एक्सरे डिपार्टमेंट के स्टाफ के बीच एक्सरे कराने को लेकर विवाद हुआ था.
एक्सरे को लेकर कर्मचारियों में मारपीट:एक्सरे विभाग के कर्मचारी रितिक ने बताया कि एक दिन पहले सीएस ऑफिस के कर्मचारी सत्यप्रकाश आए थे और किसी का एक्सरे करने को बोल रहे थे. उसके बाद हम बोले कि थोड़ी देर रुक जाइए. पहले से मरीज हैं. इतना सुनते ही सत्यप्रकाश गुस्से में आ गए और गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद बाहर से 20 से 25 लड़का और अन्य स्टॉफ को लेकर आए और एक्सरे रूप में घुसकर मारपीट करने लगे.