झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोयला खदान में ड्राइवर और निजी सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट, गार्ड ने की हवाई फायरिंग - Fight in coal mine - FIGHT IN COAL MINE

Fight in coal mine in Pakur. पाकुड़ में कोयला खदान में डंपर चालक और निजी सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Fight in coal mine in Pakur
मारपीट के दौरान की तस्वीर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 9, 2024, 9:28 AM IST

पाकुड़ : दिलीप बिल्डकॉन की कोयला खदान में बुधवार को चालक और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान निजी सुरक्षाकर्मियों ने हवाई फायरिंग की. घटना की सूचना मिलने पर अमरापाड़ा थाने की पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया.

स्थानीय लोगों के अनुसार, बुधवार को कोयला खदान से डंपरों में कोयला लोड किया जा रहा था. इस दौरान डीबीएल कंपनी के निजी सुरक्षाकर्मियों ने वाहनों को रोककर चालक से वाहन को ढकने को कहा. इसी बात पर विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से हाथापाई होने लगी. मामला बिगड़ने पर निजी सुरक्षाकर्मियों ने एक राउंड हवाई फायरिंग भी की. हवाई फायरिंग के बाद चालक और खलासी इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान पथराव भी हुआ.

कंपनी के अधिकारी ने चालकों पर लगाया आरोप

घटना के संबंध में डीबीएल के एचआर प्रिंस कुमार ने बताया कि प्रशासन का सख्त निर्देश है कि कोयला परिवहन के दौरान वाहनों को ढकना है. इसका अनुपालन सुनिश्चित करा रहे सुरक्षाकर्मियों पर चालक और खलासी ने समूह बनाकर हमला कर दिया और पथराव भी किया.

उन्होंने बताया कि चालक और क्लीनर ने गार्ड के केबिन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने सुरक्षाकर्मियों के हथियार छीनने की भी कोशिश की. इस दौरान हवाई फायरिंग भी हुई. उन्होंने बताया कि चालकों ने सड़क जाम भी कर दिया था, जिसे स्थानीय पुलिस की मदद से हटा दिया गया.

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस मामले में पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना को लेकर किसी के द्वारा लिखित शिकायत नहीं दी गई है. हवाई फायरिंग को लेकर पूछे गए सवाल पर थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें:विवाद सुलझाने गई पुलिस पर लोगों ने किया हमला, पथराव और मारपीट के बाद जवानों ने किया लाठीचार्ज - Policemen attacked in Dhanbad

यह भी पढ़ें:रामगढ़ में शादी समारोह में मटन को लेकर बारात और कैटरिंग स्टाफ के बीच मारपीट, दूसरे दिन कुएं में मिली वेटर की लाश, हत्या की प्राथमिकी दर्ज - Catering Staff Dead Body Found

यह भी पढ़ें:ढल्लू महतो और बीजेपी नेत्री समर्थक आपस में भिड़े, पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी - Clash Between two Groups

ABOUT THE AUTHOR

...view details