उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकारी हॉस्पिटल बना दंगल का अखाड़ा, भिड़े डॉक्टर और सीएमएस, महिला के मेडिकल को लेकर हाथापाई - DOCTOR AND CMS FIGHT

हरिद्वार जिले का सिविल अस्पताल रुड़की शुक्रवार को दंगल का अखाड़ा बन गया था. यहां डॉक्टर और सीएमएस जमकर हाथापाई हुई.

Etv Bharat
सिविल अस्पताल रुड़की (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 3, 2025, 10:35 PM IST

रुड़की: सिविल अस्पताल रुड़की में शुक्रवार तीन जनवरी को जमकर हंगामा हुआ. विवाद इतना बढ़ गया था कि बात डॉक्टर और अस्पताल के सीएमएस के बीच हाथापाई तक पहुंच गई थी. ये पूरा विवाद एक महिला के मेडिकल को लेकर हुआ. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है और मामले की जांच करने की बात कही है.

जानकारी के मुताबिक तीन जनवरी शुक्रवार को एक महिला सिविल अस्पताल रुड़की में अपना मेडिकल बनवाने के लिए पहुंची थी. महिला के परिचित डॉक्टर सिविल अस्पताल रुड़की में तैनात हैं. इसीलिए उस डॉक्टर ने महिला को मेडिकल बनवाने के लिए अस्पताल के सीएमएस के पास भेज दिया.

आरोप है कि सीएमएस ने किसी कारण मेडिकल बनाने से इनकार कर दिया. साथ ही आरोप यह भी है कि सीएमएस ने कागज भी फाड़ दिया. इसी दौरान महिला के परिचित चिकित्सक भी वहां पर पहुंच गए. इसके बाद मेडिकल को लेकर सीएमएस और चिकित्सक के बीच तीखी नोकझोंक हुई.

बताया जा रहा है कि मामला यहीं नहीं रुका बल्कि हाथापाई तक जा पहुंचा. चिकित्सक डॉ. एके मिश्रा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए आरोप लगाया कि सीएमएस ने कागज फाड़े हैं और उनके साथ अभद्रता भी की है. वहीं इन आरोपों पर सीएमएस डॉ. संजय कंसल का कहना है कि मामूली बात हुई है. यह घर का मामला है, जिसे सुलझा लिया जाएगा.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details