छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

थाने के आगे ढिशुम ढिशुम, वीडियो बनाते रहे लोग, पिटता रहा युवक - FIGHT AT KANKER CHARAMA BUS STAND

हॉकी स्टिक लहराते हुए आए बदमाशों ने यात्री बस से उतारकर युवक की जोरदार पिटाई कर दी.

Fight at Kanker Charama bus stand
वीडियो बनाते रहे लोग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 4, 2024, 3:19 PM IST

कांकेर: चारामा थाने के सामने बस स्टैंड पर जमकर बवाल हुआ. हॉकी स्टिक लहराते हुए आए दो बदमाशों ने बस में बैठे युवक की जमकर पिटाई कर दी. युवक की पिटाई का वीडियो भी वहां मौजूद लोगों ने बना लिया. किसी ने भी पिट रहे युवक को बचाने की जहमत नहीं उठाई. किसी ने भी बदमाशों को रोकने की कोशिश तक नहीं की. जिस बस स्टैंड पर पिटाई की ये वारदात हुई उसके सामने ही चारामा पुलिस स्टेशन है. चारामा थाना इंचार्ज दिलेश्वर चंद्रवंशी ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने लगाया गया है. थाने में उनसे पूछताछ की जा रही है.

चारामा थाने के सामने गुंडागर्दी: पुलिस थाने के सामने हुई गुंडागर्दी को लेकर स्थानीय लोगों और दुकानदारों में गुस्सा है. पुलिस ने जरुर कार्रवाई का भरोसा दिया है. पर लोगों का सवाल है कि थाने के सामने जिस तरह से गुंडागर्दी की गई वो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बुलेट पर सवार होकर दोनों बदमाश बस स्टैंड पहुंचे और मारपीट शुरु कर दी. जिस युवक की पिटाई हुई वो युवक यात्री बस में कहीं जाने के लिए बैठा हुआ था.

दोनों पक्षों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद सारी बातें सामने आएगी. जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. :दिलेश्वर चंद्रवंशी. टीआई, चारामा थाना

युवकी पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर आया: युवक की पिटाई का वीडियो भी किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वीडियो देखने के बाद लोग दहशत में हैं. लोगों का कहना है कि थाने के ठीक सामने इस तरह की घटना पुलिस के लिए ठीक नहीं है.

''बिल्डर जेसीबी लेकर घुस गया भाई'', गजब की हुई गुंडागर्दी, वीआईपी कॉलोनी में मच गया कोहराम
भिलाई लाठीचार्ज पर पूर्व सीएम बघेल ने उठाए सवाल, पुलिसिया एक्शन को बताया गुंडागर्दी - Bhupesh Baghel got angry
गजब की गुंडागर्दी है भाई, अवैध गांजा दारु बिक्री का किया विरोध, तो मार दिया कटर - illegal liquor ganja

ABOUT THE AUTHOR

...view details