नई दिल्ली:आज सावन का पांचवा और आखिरी सोमवार है. राजधानी के तमाम मंदिरों में भोलेनाथ के भक्तों की भीड़ देखी जा रही है. झंडेवाला देवी मंदिर में सावन के पांचवें सोमवार को भगवान शंकर का रूद्राभिषेक किया गया. आज विशेष रूप से ऊपर व प्राचीन गुफा वाले शिवालय में भक्तों ने बड़ी श्रद्धा के साथ पूजन किया. प्राचीन गुफा वाले शिवालय में केवल उन्हीं भक्तों द्वारा अभिषेक करवाया गया, जिन्होंने इसकी पहले से बुकिंग की थी. ऊपर नए शिवालय में सुबह से ही भक्त भारी संख्या मे शिवलिंग पर दूध व जल चढ़ाते नजर आए. सावन मास के पहले सोमवार 22 जुलाई से 19 अगस्त अंतिम सोमवार तक प्रति दिन गुफा वाले शिवालय में पांच बार रुद्राभिषेक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-श्रावण महीने की अंतिम सोमवारी आज, शुभ मुहूर्त में भाई को बांधे राखी
दूसरी ओर दिल्ली में यमुना किनारे लोहे के पुल से सटे नीली छतरी शिव मंदिर की बड़ी मान्यता है. यहां राजनीति जगत की बड़ी हस्तियां रुद्राभिषेक करने पहुंचती हैं. मंदिर के संयोजक मुकेश शर्मा ने बताया कि दिल्ली में एक मात्र नीली छतरी शिवालय है, जिस पर अभिषेक किया दूध और जल सीधा मां यमुना में जाता है. यही ऐसा शिवालय है, जहां सबसे अधिक रुद्राभिषेक होते हैं. महाराजा युधिष्ठिर ने मंदिर क्षेत्र का जीर्णोद्धार कराया था. पिछले साल यमुना में ऐतिहासिक बाढ़ आई, जिसमें मंदिर डूब गया, फिर भी बाहर सीढ़ियों पर खड़े होकर पूजा की गई. जब पानी कमर तक उतरा, तब अंदाजे से शिवलिंग पर अभिषेक किए गए.