रामगढ़ः जिला पुलिस ने पतरातू बस्ती विद्यानगर में सेवानिवृत्त रेलकर्मी अशर्फी प्रसाद की पत्नी सुशीला देवी हत्याकांड में अहम सफलता पायी है. पांचवे आरोपी को रामगढ़ पुलिस ने गढ़वा जिला से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके घर से लूटे गये चांदी के सामान को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
पूरे मामले की जानकारी रामगढ़ एसपी डॉ. विमल कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर दी. एसपी ने बताया कि इस मामले में सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अंकित उर्फ अनिकेत कश्यप है. पुलिस की पूछताछ में अंकित ने पुलिस को बताया कि वारदात को अंजाम देने से पहले घटना की पूरी रिहर्सल की गई थी. उन्हें जानकारी थी कि घर में तीन लोग हैं और किसको-किसको चाकू मारना है, किसको पकड़ता है और किसको लूट की वारदात को अंजाम देना है.
इससे पहले वारदात में शामिल मुख्य साजिशकर्ता कुमारी स्नेहा, उनके पति आरिफ नैयर उर्फ आर्या और अफसर अली को गिरफ्तार कर 4 जून को को न्यायिक अभिरक्षा में गया. वहीं एक और अभियुक्त कासिफ मुन अमीन को दिनांक 5 जून को गिरफ्तार किया गया. गुप्त सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गढ़वा थाना अंतर्गत गढ़वा (संगत रॉकी मोहल्ला) से फरार अंकित उर्फ अनिकेत कश्यप को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
रामगढ़ एसपी डॉ. विमल कुमार ने कहा कि गिरफ्तार अंकित से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपनी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वारदात में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया. इसके बाद अभियुक्त की निशानदेही पर इस कांड में लूटे गये चांदी के जेवरात और कुछ बर्तन को बरामद कर किया गया. इस कांड में पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल करवाने का प्रयास किया जाएगा ताकि आरोपियों को सजा हो सके.
पुलिस द्वारा जब्त सामग्री