राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: भीषण हादसा : कार की टक्कर से बाइक सवार हवा में उछले, दो सगे भाई समेत तीन की मौके पर मौत - UDAIPUR ROAD ACCIDENT

राजस्थान के उदयपुर में भीषण सड़क हादसा. कार की टक्कर से बाइक सवार हवा में उछले. दो सगे भाई समेत तीन की मौके पर मौत.

Udaipur Road Accident
उदयपुर में दर्दनाक हादस (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 3, 2024, 10:35 PM IST

उदयपुर: राजस्थान के गोगुंदा इलाके में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. तेज रफ्तार कार ने बाइक को इतनी तेज टक्कर मारी कि बाइक सवार तीन लोग हवा में उछलते हुए दूर जा गिरे. इस घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है.

भीषण सड़क हादसा : गोगुंदा-पिंडवाड़ा मार्ग पर घसियार के समीप एक सड़क हादसे में तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक सवार दो सगे भाइयों के साथ एक मासूम बच्ची को कुचल दिया. पुलिस के मुताबिक लोसिंग के झालों का गुड़ा निवासी आशु पिता सवा गमेती, बालू पिता सवा गमेती और मासूम बच्ची बेनकी उदयपुर से अपने घर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान चाय पीने के लिए वापस लौट कर घसियार की ओर जा रहे थे, तभी गोगुंदा की ओर आ रही तेज रफ्तार कार ने इनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें :Rajasthan: कोटा-बारां के बीच NH 27 पर पिकअप गाड़ी पलटी, महिला की मौत, दो बच्चे गंभीर घायल

कार ड्राइवर हुआ फरार : हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और चीख-पुकार मच गई. जबकि कार चालक कार को मौके से लेकर भाग निकला. हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बड़गांव पुलिस का जाब्ता, हाईवे पेट्रोलिंग टीम के साथ 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जहां से पुलिस ने तीनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को हादसे की सूचना दी.

वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि सोमवार को परिजनों से मिली रिपोर्ट के आधार पर शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. गोगुंदा थाना एएसआई गोपाल सिंह ने बताया कि ड्राइवर टक्कर मारने के बाद फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. तीनों झालों का गुड़ा गांव के निवासी हैं. मृतक का शव गोगुंदा सरकारी हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details