धनबाद: जिले के हरिहरपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी चली. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तेजाब फेंककर हमला करने का भी आरोप लगाया. इस हमले में एक महिला और एक नाबालिग लड़की गंभीर रूप से झुलस गईं. घटना बुधवार की सुबह चमड़ा गोदाम के पास की है. दो गुटों के बीच हुई इस झड़प में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पीड़ित पक्ष के लोगों ने बताया कि सुबह चार बजे सैकड़ों लोग हथियार व तेजाब के साथ विवादित जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे थे. सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य का विरोध शुरू कर दिया. पीड़ित पक्ष की महिला ने निर्माणाधीन दीवार गिरा दी. जिसके बाद निर्माण कार्य करा रहे लोगों ने महिला, नाबालिग, बुजुर्ग और युवक पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. महिला और नाबालिग लड़की पर तेजाब भी फेंका गया, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गईं.
घटना के बाद पीड़ित पक्ष के लोग भागकर पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने सभी को इलाज के लिए तोपचांची साहूबहियार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. सभी की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें धनबाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के बाद हमले करने वाले सभी लोगों को भी अस्पताल लाया गया. जहां से वे फरार हो गये. पीड़िता रीता गुप्ता की पीठ और नंदिनी कुमारी का हाथ तेजाब से झुलस गया है.
15 लोगों ने किया हमला
पीड़ितों ने बताया कि बीती रात विनोद महतो और राहुल महतो उनकी जमीन पर जबरन निर्माण कार्य करा रहे थे. सूचना पाकर जब वे लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने साजिश के तहत उन पर जानलेवा हमला कर दिया. विनोद महतो, राहुल महतो समेत करीब 15 लोगों ने उन पर लाठी-डंडे और एसिड से हमला कर दिया. इस एसिड अटैक में एक महिला और एक नाबालिग लड़की गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि गोपाल सोनी और लव नारायण स्वर्णकार सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए.