अंबाला:हरियाणा के अंबाला में भ्रूण लिंग जांच के नाम पर शातिर ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. ये शातिर ठग बधाई हो आपके घर लड़का होगा, के नाम पर लोगों को निशाना बना रहे हैं. अंबाला से ऐसे ही एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक आरोपी पुलिस गिरफ्त से अभी बाहर है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है. मामले में संबंधित आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, गर्भवती महिलाओं को लड़के और लड़की की जांच का झांसा देकर शातिर ठग हजारों रुपये ऐंठ लेते थे. इस गिरोह का भंडाफोड़ अंबाला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया. दरअसल, स्वास्थ्य टीम ने छावनी में एक निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर के बाहर दलाल और उसके साथी को पकड़कर किया है. गिरफ्तार आरोपी मनोज अंबाला सिटी नागरिक अस्पताल का चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है. जबकि दूसरा दलाल कुमार पहले सिटी के नागरिक अस्पताल में काम कर चुका था.
जैसे ही इन दोनों को आरोपियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम गाड़ी में बैठा के अंबाला कैंट थाने से कुछ ही दूरी पर पहुंची तो अचानक दलाल कुमार हाथ छुड़ाकर कार से उतरकर फरार हो गया. बता दें कि विभाग ने एक पांच माह की गर्भवती डिकोय महिला को तैयार किया. इस महिला के जरिए मनोज से बातचीत शुरू कर दी. दलाल मनोज कुमार ने 45 हजार रुपये मांगे थे. जिसमें आरोपी ने महिला से दस हजार रुपये एडवांस लिए थे.