हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में भ्रूण लिंग जांच फर्जीवाड़ा, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर किया खुलासा, एक गिरफ्तार

Fetal Sex Test Fraud in Ambala: अंबाला में भ्रूण लिंग जांच के नाम पर शातिर ठगी के नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को हजारों रुपये का चूना लगा रहे हैं. अंबाला में ऐसे ही एक नए गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. जो गर्भवती महिलाओं को लड़के और लड़की की जांच का झांसा देकर हजारों रुपये की ठगी करता है.

Fetal Sex Test Fraud in Ambala
Fetal Sex Test Fraud in Ambala

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 30, 2024, 10:59 PM IST

अंबाला में भ्रूण लिंग जांच फर्जीवाड़ा

अंबाला:हरियाणा के अंबाला में भ्रूण लिंग जांच के नाम पर शातिर ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. ये शातिर ठग बधाई हो आपके घर लड़का होगा, के नाम पर लोगों को निशाना बना रहे हैं. अंबाला से ऐसे ही एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक आरोपी पुलिस गिरफ्त से अभी बाहर है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है. मामले में संबंधित आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, गर्भवती महिलाओं को लड़के और लड़की की जांच का झांसा देकर शातिर ठग हजारों रुपये ऐंठ लेते थे. इस गिरोह का भंडाफोड़ अंबाला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया. दरअसल, स्वास्थ्य टीम ने छावनी में एक निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर के बाहर दलाल और उसके साथी को पकड़कर किया है. गिरफ्तार आरोपी मनोज अंबाला सिटी नागरिक अस्पताल का चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है. जबकि दूसरा दलाल कुमार पहले सिटी के नागरिक अस्पताल में काम कर चुका था.

जैसे ही इन दोनों को आरोपियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम गाड़ी में बैठा के अंबाला कैंट थाने से कुछ ही दूरी पर पहुंची तो अचानक दलाल कुमार हाथ छुड़ाकर कार से उतरकर फरार हो गया. बता दें कि विभाग ने एक पांच माह की गर्भवती डिकोय महिला को तैयार किया. इस महिला के जरिए मनोज से बातचीत शुरू कर दी. दलाल मनोज कुमार ने 45 हजार रुपये मांगे थे. जिसमें आरोपी ने महिला से दस हजार रुपये एडवांस लिए थे.

डिकोय महिला ने निजी अस्पताल से रेफरेंस स्लिप लेकर कैंट के नुपुर अल्ट्रासाउंड सेंटर में अल्ट्रासाउंड करवाया. बाहर आने के बाद इन्होंने महिला को बताया कि उसे बेटा होगा. ये बताते ही महिला ने साथ खड़ी स्वास्थ्य विभाग की टीम को इशारा किया और उन्होंने उन दोनों को पकड़ लिया. जिनमें से एक आरोपी अभी फरार है. इस मामले में पूरे तथ्यों से जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

अंबाला कैंट सदर थाना SI अनिल कुमार ने बताया कि अंबाला सिविल सर्जन कार्यालय से डिप्टी सीएमओ डॉक्टर बलविंदर कौर ने अपनी टीम के साथ अंबाला कैंट स्थित नुपुर अल्ट्रासाउंड सेंटर में भ्रूण लिंग जांच को लेकर रेड की थी. जिसमे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था और उनमें से एक फरार हो गया. इन लोगो से कुछ कैश और मोबाइल बरामद हुए हैं. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है और जल्द दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:बांग्लादेश से दो नाबालिग लड़कियों की तस्करी और दुष्कर्म के मामले में तीन रोहिंग्या को नूंह कोर्ट ने सुनाई कैद की सजा, जुर्माना भी लगाया

ये भी पढ़ें:खेत के डेरे से भैंस चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दो साथी फरार, किसानों ने ऐसे दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details