नई दिल्ली: दिवाली और छठ पर्व के लिए अपने घर जा रहे लोगों के लिए रेलवे की तरफ से बड़ी संख्या में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों में बड़ी संख्या में जनरल कोच भी लगाए गए हैं. जिन लोगों के पास आरक्षित टिकट नहीं है वह इन ट्रेनों में सफर कर गंतव्य तक पहुंच सकते हैं. उत्तर रेलवे की तरफ से X अकाउंट पर पोस्ट कर जानकारी भी दी गई है.
पोस्ट में कहा गया है, दीपावली एवं छठ पूजा त्यौहारों के दौरान रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु उत्तर रेलवे द्वारा अन्य क्षेत्रीय रेलों के सहयोग से दिनांक 30.10.2024 से 01.11.2024 तक पूर्व दिशा की ओर निम्नलिखित #FestivalSpecialTrains चलाई जायेंगी.
डीआरएम ने दी सलाह: उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के डीआरएम सुखविंदर सिंह ने कहा है कि ज्यादातर ट्रेनों में अतिरिक्त जनरल कोच लगाए गए हैं, क्योंकि जनरल कोच में सफर करने वालों की संख्या ज्यादा देखी जा रही है. जनरल कोच में सीट के लिए भगदड़ की स्थिति रहती है. ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को कतार में खड़ा कर एक-एक करके ट्रेन के कोच में भेजा जाता है, जिसमें लंबा समय लगता है. ऐसे यात्री जिन्हें जनरल कोच में सफर करना है उन्हें सबसे पहले जनरल टिकट खरीदनी होती है. सुरक्षा चेकिंग टिकट खरीदने लाइन में खड़े होने आदि को देखते हुए जनरल कोच के यात्रियों को समय पर रेलवे स्टेशन पहुंचना चाहिए, ताकि वे ट्रेन में आसानी से सवार हो सकें.