बस्तर :छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े दलपत सागर तालाब में शनिवार की शाम दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. इस साल दीपोत्सव में तीन लाख दीप जलाए गए. इससे पहले 2.51 लाख दीप जलाने का लक्ष्य रखा गया था. दीपोत्सव के दौरान दलपत सागर में मेले जैसी भीड़ देखने को मिली.
डिप्टी सीएम ने की शांति की कामना : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि उनकी इच्छा है कि बस्तर क्षेत्र में शांति और समृद्धि का माहौल बने. उन्होंने बस्तर के गांव गांव तक विकास पहुंचाने और आतंक के खात्मे की बात कही. दीपोत्सव के दौरान दलपत सागर में मेले जैसी भीड़ देखने को मिली.
दलपत सागर तालाब में दीपोत्सव (ETV BHARAT)
बस्तर के विकास के रास्तों पर बिछी हुई आईईडी बम समाप्त हो, बस्तर समृद्ध, शांत और उन्नत हो. इसी मनोकामना के साथ आज मैंने दीप जलाया है. 3 लाख दीयों में हर दीयों के पीछे 10 10 मानकर चलें कि इतने लोगों ने बस्तर की शांति के लिए प्राथना की है : विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
2021 में की गई दीपोत्सव की शुरुआत : महापौर सफिरा साहू ने बताया कि यह जगदलपुर के दलपत सागर में आयोजित चौथा दीपोत्सव है. इसकी शुरुआत 2021 में की गई थी. इसकी शुरुआत 1 लाख दीयों से की गई थी. लेकिन अब इसकी संख्या लगातार बढ़ रही है. इसका उद्देश्य बस्तर में शांति और स्वच्छता बनाए रखना है.
पहले प्रयास में इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की कोशिश हुई थी, लेकिन आंकड़े कम होने के कारण सफलता नहीं मिली. इस बार दीपों की संख्या बढ़ने से इसे रिकॉर्ड में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है : सफिरा साहू , महापौर, जगदलपुर नगर निगम
स्थानीय नागरिक रजनी उपाध्याय ने बताया कि दीपोत्सव के दौरान शहर में उत्साह का माहौल रहता है. लोग अपने घर से निकलकर दलपत दीपोत्सव कार्यक्रम में पहुंचते हैं. मेले जैसा माहौल रहता है. इस आयोजन में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और महापौर सफिरा साहू, जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी और बस्तर के हजारों नागरिक शामिल हुए.