हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पैराग्लाइडर पायलट की लापरवाही से गई महिला की जान, पैराग्लाइडिंग के दौरान नीचे गिरी, आरोपी गिरफ्तार - कुल्लू पैराग्लाइडर पर्यटक की मौत

Paragliding In Kullu: कुल्लू के डोभी में पैराग्लाइडर पायलट की लापरवाही के कारण पैराग्लाइडिंग के दौरान महिला गिरने से मौत हो गई. मामले में पुलिस ने आरोपी पायलट को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पैराग्लाइडिंग पर रोक लगा दी है. पढ़िए पूरी खबर...

पैराग्लाइडर पायलट की लापरवाही से गई महिला की जान
पैराग्लाइडर पायलट की लापरवाही से गई महिला की जान

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 11, 2024, 5:56 PM IST

Updated : Feb 11, 2024, 7:31 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में एक महिला पर्यटक की पैराग्लाइडिंग के दौरान गिरने से मौत हो गई. मामला कुल्लू जिला के डोभी का है, जहां एक पैराग्लाइडिंग साइट पर यह हादसा हुआ है. इस हादसे में पैराग्लाइडिंग करते समय एक महिला पर्यटक की दर्दनाक मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि पैराग्लाइडर के पायलट ने पर्यटक को सही तरीके से बेल्ट नहीं पहनाई, जिस कारण महिला पर्यटक पैराग्लाइडिंग करते समय ऊंचाई से गिर गई और नीचे गिरते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

डोभी पैराग्लाइडिंग हादसा मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए है. अगले आदेशों तक पैराग्लाइडिंग पर रोक लगा दी गई है. जिला पर्यटन अधिकारी सुनयना शर्मा ने बताया कि पायलट पंजीकृत था और उपकरण भी स्वीकृत था. सुनयना शर्मा ने बताया कि मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं और अगले आदेश तक डोभी में उड़ान निलंबित की जा रही है. इस घटना में 26 वर्षीय नव्या की मौत हो गई है, जो हैदराबाद से यहां घूमने आई थी. वहीं, पायलट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेय ने बताया कि पुलिस टीम ने भी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है और महिला के शव का ढालपुर में पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

गौर रहे कि इससे पहले भी डोभी पैराग्लाइडिंग साइट पर साथ हादसे हुए हैं. स्थानीय लोगों ने भी कई बार पुलिस और पर्यटन विभाग से मांग रखी है कि यहां पर लगातार गश्त की जाए. क्योंकि यहां पर कई बार बिना लाइसेंस के भी पैराग्लाइडर उड़ाने भरते हैं, जिससे सैलानियों के साथ हादसा होने का खतरा बना रहता है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कमजोर हो रहा लोगों का दिल, अचानक हो रही है मौत, डॉक्टर ने दी ये सलाह

Last Updated : Feb 11, 2024, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details