कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में एक महिला पर्यटक की पैराग्लाइडिंग के दौरान गिरने से मौत हो गई. मामला कुल्लू जिला के डोभी का है, जहां एक पैराग्लाइडिंग साइट पर यह हादसा हुआ है. इस हादसे में पैराग्लाइडिंग करते समय एक महिला पर्यटक की दर्दनाक मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि पैराग्लाइडर के पायलट ने पर्यटक को सही तरीके से बेल्ट नहीं पहनाई, जिस कारण महिला पर्यटक पैराग्लाइडिंग करते समय ऊंचाई से गिर गई और नीचे गिरते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
डोभी पैराग्लाइडिंग हादसा मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए है. अगले आदेशों तक पैराग्लाइडिंग पर रोक लगा दी गई है. जिला पर्यटन अधिकारी सुनयना शर्मा ने बताया कि पायलट पंजीकृत था और उपकरण भी स्वीकृत था. सुनयना शर्मा ने बताया कि मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं और अगले आदेश तक डोभी में उड़ान निलंबित की जा रही है. इस घटना में 26 वर्षीय नव्या की मौत हो गई है, जो हैदराबाद से यहां घूमने आई थी. वहीं, पायलट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.