अलवर. टाइगर रिजर्व सरिस्का की अजबगढ़ रेंज के जटवाना वन क्षेत्र में शनिवार को एक मादा पैंथर का शव मिला. पैंथर के शव पर जगह-जगह घाव के निशान मिले हैं. वहीं आसपास बाघ के पगमार्क भी मिले है. क्षेत्रीय वन अधिकारी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास बाघ के पगमार्क मिले हैं, जिससे आशंका है कि मौत से पहले बाघ और मादा पैंथर में संघर्ष हुआ है. संघर्ष के दौरान बाघ के हमले के निशान भी मादा पैंथर के शरीर पर मिले हैं. उन्होंने बताया कि यह मादा पैंथर करीब 3 साल की थी.
क्षेत्रीय वन अधिकारी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद वनकर्मीयो की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. बाद में मादा पैंथर के शव को रेंज कार्यालय लाया गया, यहां मेडिकल बोर्ड से मादा पैंथर का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद एनटीसीए के प्रोटोकॉल के अनुसार मादा पैंथर के शव का अंतिम संस्कार किया गया. उन्होंने बताया कि बाघ से मुठभेड़ की यह घटना संभवत: शुक्रवार की है. अजबगढ़ रेंज में काफी संख्या में पैंथर हैं और यहां बाघ भी विचरण करते हैं.