रांची:राजधानी रांची में थानेदार की हरकतों से तंग आकर एक महिला वकील ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. महिला वकील को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. महिला वकील ने थानेदार पर कई आरोप लगाए हैं.
सुखदेवनगर थाना प्रभारी पर आरोप
पूरा मामला 11 फरवरी की रात झारखंड हाईकोर्ट के वकील रवि मिश्रा पर हुई फायरिंग से जुड़ा है. 11 फरवरी की रात अधिवक्ता रवि को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी. मामले की तफ्तीश के दौरान पुलिस रवि की महिला मित्र जो मुंबई हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं, उनसे भी पूछताछ करने पहुंची थी. इस दौरान महिला वकील का आरोप है कि सुखदेवनगर थाना प्रभारी ने उनका फोन और पासपोर्ट जब्त कर लिया और थाने आने का दबाव बनाने लगे. यह भी आरोप है कि थानेदार महिला वकील को अकेले आने का भी दबाव डालते थे.
तंग आकर आत्महत्या का प्रयास
थानेदार की लगातार प्रताड़ना और रवि पर फायरिंग में बेवजह नाम लिए जाने से महिला वकील परेशान हो गईं. जिसके बाद शनिवार देर रात उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन उनके परिवार वाले उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
महिला से सिर्फ की पूछताछ- थानेदार