जींद:हरियाणा के जींद में एक बार फिर इंसानियत शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. गांव डूमरखां खुर्द में शनिवार को प्लॉट में कन्या का भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया. भ्रूण के अंग पूरी तरह विकसित हो चुके थे. जिसका समय से पूर्व हुआ या कराया गया था. सिर में जख्म तथा ओरनाल भी लिपटी हुई थी. किसी महिला ने अपने कृत्य को छुपाने के लिए कन्या के भ्रूण को प्लाट में फेंका था. सदर थाना नरवाना पुलिस ने प्लाट मालिक की शिकायत पर अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
6-7 माह का कन्या भ्रूण: मिली जानकारी के मुताबिक, गांव डूमरखां खुर्द निवासी विजेंद्र तथा उसकी पत्नी शनिवार को अपने बाइक रेहड़े से गोबर डालने अपने प्लाट में पहुंचे थे. उसी दौरान उन्हें प्लाट में मानव भ्रूण पड़ा दिखाई दिया. नजदीक से देखने पर कन्या का भ्रूण निकला. जिसके सभी अंग विकसित हो चुके थे. जो लगभग छह से सात माह का दिखाई दे रहा था. भ्रूण के सिर में जख्म था और ओरनाल लिपटी हुई थी. कन्या का भ्रूण मिलने से सूचना से काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. भ्रूण का समय से पूर्व प्रसव कराया गया है.