हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शर्मसार, प्लॉट में कन्या का भ्रूण मिलने से मचा हड़कंप, आरोपी मां की तलाश में जुटी पुलिस - FEMALE FOETUS FOUND IN JIND

जींद में सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां 6-7 माह का कन्या भ्रूण मिला है. भ्रूण के सिर पर चोट के निशान भी हैं.

Female foetus found in Jind
Female foetus found in Jind (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 21, 2024, 8:03 PM IST

जींद:हरियाणा के जींद में एक बार फिर इंसानियत शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. गांव डूमरखां खुर्द में शनिवार को प्लॉट में कन्या का भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया. भ्रूण के अंग पूरी तरह विकसित हो चुके थे. जिसका समय से पूर्व हुआ या कराया गया था. सिर में जख्म तथा ओरनाल भी लिपटी हुई थी. किसी महिला ने अपने कृत्य को छुपाने के लिए कन्या के भ्रूण को प्लाट में फेंका था. सदर थाना नरवाना पुलिस ने प्लाट मालिक की शिकायत पर अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

6-7 माह का कन्या भ्रूण: मिली जानकारी के मुताबिक, गांव डूमरखां खुर्द निवासी विजेंद्र तथा उसकी पत्नी शनिवार को अपने बाइक रेहड़े से गोबर डालने अपने प्लाट में पहुंचे थे. उसी दौरान उन्हें प्लाट में मानव भ्रूण पड़ा दिखाई दिया. नजदीक से देखने पर कन्या का भ्रूण निकला. जिसके सभी अंग विकसित हो चुके थे. जो लगभग छह से सात माह का दिखाई दे रहा था. भ्रूण के सिर में जख्म था और ओरनाल लिपटी हुई थी. कन्या का भ्रूण मिलने से सूचना से काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. भ्रूण का समय से पूर्व प्रसव कराया गया है.

आरोपी महिला की तलाश में जुटी पुलिस: किसी महिला ने अपने कृत्य को छुपाने के लिए उसे प्लाट में फेंक दिया. घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया और भ्रूण को कब्जे ले उसे पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया. सदर थाना नरवाना पुलिस ने विजेंद्र की शिकायत पर अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, सदर थाना नरवाना के जांच अधिकारी बलवान सिंह ने बताया कि भ्रूण लडक़ी का था. जिसका जन्म समय से पूर्व हुआ या कराया गया. प्लाट मालिक की शिकायत पर फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:युवक की छुरा घोंपकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, स्कूल बस बच्ची पर चढ़ाने को लेकर हुआ था झगड़ा

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में अवैध रहने वाले बांग्लादेशी और रोहिंग्या लोगों की पहचान शुरू, अगले साल तक चलेगा अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details