मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:हाथियों का एक विशाल दल इन दिनों जनकपुर पार्क परिक्षेत्र क्षेत्र में देखा जा रहा है. पहले 22 अक्टूबर को 11 हाथियों का दल यहां पहुंचा. फिर 24 अक्टूबर को हाथियों का एक और दल यहां घूमता दिखा. इस दल में 11 हाथी है. इस तरह अब 22 हाथियों का दल जनकपुर में घूम रहा है.
जनकपुर पार्क में नन्हें हाथी का जन्म:जनकपुर पार्क परिक्षेत्र के जंगलों में हथिनी ने नन्हे बच्चे हाथी को जन्म दिया है. यही कारण है कि हाथियों का दल कुदरा पा गांव के जंगल में विचरण कर रहा है. जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है.
किसानों की चिंता बढ़ी: ग्रामीणों का कहना है कि इस हाथी दल में नवजात बच्चे के साथ ही कई और शावक भी शामिल हैं. जो लगातार खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. उनके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है. लोगों को उम्मीद है कि वन विभाग जल्द ही कोई ठोस कदम उठाएगा ताकि हाथियों से होने वाले नुकसान को रोका जा सके.