गया: बिहार के गया में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के पीजी हॉस्टल से महिला डॉक्टर का शव मिला है. पुलिस के अनुसार महिला एमबीबीएस करने के बाद पीजी की तैयारी कर रही थी. मृत महिला डॉक्टर के दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र 12 और 18 साल बताई जा रही है. खुदकुशी की घटना सामने आते ही मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सनसनी फैल गई है.
कमरे से मिला महिला डॉक्टर का शव:गया के सिटी डीएसपी-2 धर्मेंद्र भारती और मगध मेडिकल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के पीजी हॉस्टल में छात्रा का शव मिला है. अचानक शव देख पीजी हॉस्टल में हड़कंप मच गया. तुरंत इसकी जानकारी मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य, अधीक्षक और मगध मेडिकल थाना की पुलिस को दी गई. सिटी डीएसपी-2 भी मौके पर पहुंचे हैं.
गया में आत्महत्या (गया में आत्महत्या) एमबीबीएस करने के बाद पीजी की कर रही थी तैयारी:मृतका की पहचान मुजफ्फरपुर की रहने वाली डॉक्टर के रूप में की गई है. उसका शव मिलने के बाद मेडिकल के पीजी हॉस्टल में हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई. हालांकि मेडिकल प्रशासन और पुलिस स्थिति को सामान्य करने में जुटी है. आत्महत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है.
मृतका के भाई को दी गई जानकारी:घटना की जानकारी मृतका के भाई को दी गई है. जानकारी के अनुसार डॉक्टर के पति रेलवे में कार्यरत हैं. फिलहाल पुलिस मृतका के भाई से जानकारी हासिल कर रही है. घटना का कारण घरेलू कलह है या फिर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीजी हॉस्टल में हुआ कोई मामला हो सकता है. पुलिस इन दोनों बिंदुओं पर पड़ताल करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है.
गया में आत्महत्या (गया में आत्महत्या) क्या कहती है पुलिस?: इस संबंध में सिटी डीएसपी- 2 धर्मेंद्र भारती ने बताया कि पीजी की फर्स्ट ईयर की छात्रा ने खुदकुशी कर ली है. वह एमबीबीएस करने के बाद मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पीजी की तैयारी कर रही थी. पीजी हॉस्टल के कमरे में इस तरह की घटना सामने आई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. घटना का कारण घरेलू कलह है, या पीजी हॉस्टल का कोई विवाद हो सकता है. दोनों बिंदुओं पर जांच करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
"एमबीबीएस डॉक्टर ने खुदकुशी की है. पंखे से फंदे के सहारे खुदकुशी की गई है. एमबीबीएस करने के बाद वह पीजी की तैयारी कर रही थी. घटना का कारण घरेलू कलह है या फिर हॉस्टल में हुआ कोई मामला हो सकता है, इन दोनों बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अन्य कारणों का खुलासा होगा."-धर्मेंद्र भारती, सिटी डीएसपी- 2
पढ़ें-मात्र 4 सेकेंड में आयी मौत, बस के नीचे आकर शख्स ने दी जान, बचाने के बदले वीडियो बनाते रहे लोग - Live Suicide In Gaya