नई दिल्ली/नोएडा:एक महिला ने थाना सेक्टर-63 में उसके साझेदार भाईयों व कुछ कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ है. नामजद आरोपियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की बात कही है. साथ महिला ने कंपनी के कुछ कर्मचारियों पर छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
महिला ने बताया कि वह कंपनी में 2005 से बतौर निदेशक के पद पर कार्यरत है और कंपनी में उसकी हिस्सेदारी 47.5 प्रतिशत शेयर की है. आरोप है कि कंपनी के दूसरे साझेदार सुगम बठला और उनके भाई मधुर बठला ने मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर कंपनी को हड़पने का प्रयास किया. उन्होंने फर्जी तरीके से कंपनी का मालिकाना हक बताते हुए फर्जी खाता खोलकर दूसरे तल पर एक किराएदार को रखा. जब शिकायतकर्ता ने दोनों से अपनी हिस्सेदारी मांगी तो इनकार करने के साथ उन्होंने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी.
इतना ही नहीं, इसमें कर्मचारियों की मिलीभगत की बात भी सामने आई है. अज्ञात कर्मचारियों को भी महिला ने प्रार्थनापत्र में आरोपी बताया है. यही नहीं 24 मई 2023 को पीड़िता ने जब कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ की, तो आरोपियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की. साथ ही मारपीट व छेड़छाड़ भी की गई. घटना के बाद महिला ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की पर कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में महिला ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने कहा है कि जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी.