गिरिडीह: बगोदर से श्रद्धालुओं को लेकर महाकुंभ जा रही बोलेरो के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई है, जबकि महिला के पति सहित परिवार के अन्य कई सदस्य घायल हो गए हैं. शुक्रवार को तड़के सुबह यह घटना बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में एनएच-2 के अंतर्गत कुर्रा गांव के पास की है.
घटना के बाद अलगडीहा गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतका का नाम सुदामा देवी है, जिसकी आयु 50 साल बताई जा रही है. जबकि महिला के पति कामेश्वर मंडल उर्फ काली मंडल, बोलेरो के ड्राइवर पिंटू प्रसाद, निखिल राज, साक्षी प्रसाद आदि घायलों में शामिल हैं.
घटना की पुष्टि अलगडीहा के उप मुखिया सुनील कुमार मंडल ने की है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को दोपहर तीन बजे के करीब कामेश्वर मंडल उर्फ काली मंडल से उनकी पत्नी सुदामा देवी और झुमरी तिलैया में रहने वाली उनकी बेटी- दामाद और उनके बच्चे महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए घर से निकले थे.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार अहले सुबह साढ़े तीन बजे के करीब मोहनिया थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव के समीप अनियंत्रित बोलेरो एक टेलर से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इससे वाहन में सवार महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बोलेरो में सवार परिवार के अन्य लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में चल रहा है.