लखनऊ :राजधानी पुलिस कमिश्नरेट के थाने में तैनात एक महिला सिपाही को बीते पांच माह से एक युवक फोन कर परेशान कर रहा है. सिपाही का आरोप है कि, आरोपी युवक उससे दोस्ती और शादी का दबाव बना रहा है. इतना ही नहीं मना करने पर वह उसे बदनाम करने की धमकी भी दे रहा है. डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि सिपाही की शिकायत पर महिला थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
लखनऊ के एक थाने में तैनात महिला सिपाही ने अपर पुलिस आयुक्त मध्य से शिकायत की थी कि, प्रयागराज का रहने वाला अंशुमान पांडे नाम का युवक उसे अप्रैल माह से अलग-अलग नंबरों से कॉल कर परेशान कर रहा है. आरोप है कि वह कॉल कर कहता है कि वह उससे दोस्ती करे और फिर शादी. यदि ऐसा नहीं किया तो महिला सिपाही की अपने साथ फोटो लगाकर सोशल मीडिया और उसके सभी रिश्तेदारों को भेज देगा.
87 नंबर कर चुकी है ब्लॉक, पैसों की मांग कर चुका ब्लैकमेलर :सिपाही का आरोप है कि युवक उसे बदनाम कर उसकी नौकरी भी खा जाने की धमकी देता है. महिला सिपाही ने बताया कि जितनी बार वह उसे ब्लॉक करती है, वह नए-नए नंबरों से कॉल मैसेज करने लगता है. अब तक 87 नंबरों को ब्लॉक कर चुकी है. महिला सिपाही के मुताबिक, ब्लैकमेलिंग के डर से वह अब तक कई बार उसे रुपए भी भेज चुकी है, बावजूद इसके वह ब्लैकमेलिंग करना नहीं रोक रहा है. इतना ही नहीं वह उसके थाने तक आकर उससे पैसे भी मांग चुका है.