दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पति के साथ ही करना मेरा अंतिम संस्कार..लिखकर महिला कप्तान ने की खुदकुशी - FEMALE CAPTAIN COMMITS SUICIDE

दिल्ली में महिला कप्तान द्वारा खुदकुशी किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है.

महिला कप्तान ने की खुदकुशी
महिला कप्तान ने की खुदकुशी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 17, 2024, 8:28 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी के कैंट इलाके में स्थित गौरोदा शरत ऑफिसर्स गेस्ट हाउस में महिला कप्तान का खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. इससे पहले मंलवार को महिला के पति फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने आगरा में खुदकुशी कर ली थी. कहा जा रहा है कि इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने भी खुदकुशी कर ली. मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है.

घटना मंगलवार देर रात की है जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गेट को तोड़ा, जहां महिला का शव पंखे से लटका मिला. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, पति द्वारा खुदकुशी किए जाने की बात से महिला बहुत दुखी थी, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाईं. बरामद सुसाइड नोट में लिखा है कि उनका अंतिम संस्कार पति के साथ ही किया जाए. इस दौरान उनका हाथ पति के हाथ में रखा जाए. जानकारी के अनुसार, दोनों ने लव मैरिज की थी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज की तैयारी कर रही युवती ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

डीसीपी सुरेंद्र कुमार चौधरी से मिली जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस के साथ एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. महिला कैप्टन वर्तमान में आगरा के सैनिक अस्पताल में तैनात थीं और वह 14 अगस्त को अपनी मां का इलाज कराने के लिए दिल्ली आई थीं. उनके साथ उनका भाई भी दिल्ली आया था. घटना वाली रात वह एम्स से ऑफिसर्स गेस्ट हाउस में आई थीं, जहां उन्होंने खुदकुशी कर ली. फिलहाल मामले की जांच एसडीएम को सौंप दी गई है और परिवार को भी इसकी जानकारी दे दी गई है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में बेटियों संग खुदकुशी मामला: भाइयों से नहीं होती थी बातचीत, DCP ने बताई घटना की ये वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details