मेरठ: जिले के बहसूमा थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय बालिका ने अपनी जान दे दी. जानकारी के मुताबिक किशोरी के पिता शराब पीने के आदी थे, अपने पिता की आदत और घर में आएदिन होने वाले कलेश को वह नहीं झेल पा रही थी. जिससे तंग आकर उसने शुक्रवार की देर शाम जान दे दी.
मामला मेरठ जिले के बहसूमा कस्बे के एक मोहल्ले में रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या कर ली. परिजन उसे स्थानीय अस्पताल लेकर गये लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.पुलिस ने तहकीकात की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मौके पर पहुंची बहसुमा थाना प्रभारी ने जब जांच पड़ताल की, तो पता चला कि पिता शराब का आदी है. शराब पीने के बाद घर में आकर आए दिन अपनी पत्नी और बच्ची के साथ हर बात पर लड़ाई झगड़ा करता था और गाली देता था. जिससे तंग आकर बेटी ने अपनी जान दे दी.
इसे भी पढ़े-छात्रा सुसाइड केस में दो आरोपी गिरफ्तार, शादी से इनकार करने पर तालाब में कूद कर दी थी जान
एसपी देहात राकेश कुमार कुमार ने बताया, कि थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. प्राथमिक जांच में मामला घर में कलह का है. पुलिस को पड़ोसियों ने बताया, कि किशोरी का पिता शराबी प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जो कि अक्सर शराब के नशे में धुत रहता है. पिता की डांट से छुब्ध होकर किशोरी ने जान दे दी. पिता ने इस मामले में पुलिस से कोई कार्रवाई न करने की गुहार लगाई है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. एसपी देहात का कहना है, कि मृतका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. उसमें मौत की वजह क्या है यह भी जानेंगे. साथ ही पिता के द्वारा लिखित में थाने पर दिया गया है कि वह किसी प्रकार की कार्रवाई इस मामले में न करे.
यह भी पढ़े-इटावा में मोबाइल चलाने से रोकने पर किशोरी ने की आत्महत्या