छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद में तेंदुए की एंट्री से दहशत में लोग, पेड़ पर घात लगाए बैठा दिखा शिकारी - leopards entry in Gariaband

गरियाबंद में इन दिनों तेंदुए का उत्पात देखने को मिल रहा है. बुधवार दोपहर को रुवाड गांव में एक पेड़ पर तेंदुआ चढ़ा दिखा जिसके बाद लोगों में दहशत का आलम पैदा हो गया.

LEOPARDS ENTRY IN GARIABAND
गरियाबंद में तेंदुए की एंट्री

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 3, 2024, 7:46 PM IST

गरियाबंद में तेंदुए की दहशत

गरियाबंद:जिले में तेंदुए की एंट्री से स्थानीय लोगों में खौफ देखने को मिल रहा है. यहां पिछले कुछ दिनों से तेंदुए की मौजूदगी देखने को मिल रहा है. इस बीच बुधवार दोपहर जिले के रुवाड गांव के पास सड़क किनारे तेंदुआ पेड़ पर घात लगाए बैठा नजर आया. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

तेंदुए की दस्तक से लोगों में खौफ : दरअसल, गरियाबंद में कुछ दिनों से तेंदुए की मौजूदगी की सूचना लोगों में फैल गई है. इस बीच रुवाड गांव के पास सड़क किनारे तेंदुआ घात लगाए बैठा नजर आया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ के आसपास से लोगों को हटाया. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी पूर्व रावनसिंगी और धवलपुर गांव में तेंदुए ने मवेशियों पर हमला किया था.

लोगों और तेंदुए को एक दूसरे से दूर रखने का काम वन विभाग कर रहा है, ताकि दोनों सुरक्षित रह सकें.अंधेरा होते ही तेंदुआ घने जंगल में चल जाएगा, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है. जिनके मवेशियों का तेंदुए ने शिकार किया होगा, प्रकरण बनाकर उनको मुआवजा प्रदान करने का काम किया जाएगा. जनहानि ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए वन विभाग कड़े कदम उठा रही है. -लक्ष्मण सिंह, डीएफओ

अधिकारियों को दिए गए खास दिशा-निर्देश:इस बारे में डीएफओ लक्ष्मण सिंह ने कहा कि वन विभाग की ओर से सारी एहतियात बरती जा रही है ताकि लोगों को तेंदुए से बचाया जा सके.

Three Arrested With Leopard Skin :खोज रहे थे ग्राहक मिल गई वन विभाग की टीम, तेंदुआ की खाल समेत तीन गिरफ्तार
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में एनएच किनारे तेंदुआ, बछड़े का शिकार कर पेड़ पर चढ़ा - Leopard Seen On NH In Manendragarh
तेंदुआ संरक्षण पर बिलासपुर हाईकोर्ट ने कहा- अपने यहां जो वन्यप्राणी है, उनको तो सुरक्षित करें, उनकी रक्षा करना हमारा धर्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details