छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हैवान पिता का खूनी खेल, बेटी की गर्दन काटी, मासूम बेटे को दी मौत - Pandaria Crime News - PANDARIA CRIME NEWS

Father slits daughters neck पंडरिया ब्लॉक के कुंडा थाना क्षेत्र में खौफनाक वारदात सामने आई है.यहां पिता ने अपनी बेटी की गर्दन काटने के बाद बेटे का गला घोंटा.इसके बाद खुद भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की.Pandaria Crime News

father slits daughters neck
हैवान पिता का खूनी खेल (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 6, 2024, 2:41 PM IST

Updated : Sep 6, 2024, 2:59 PM IST

पंडरिया :पंडरिया ब्लॉक के थाना कुंडा के रेहूटा गांव में शराबी पिता ने अपने ही बच्चों की जान ले ली.आरोपी है कि पहले शराब के नशे में पिता ने बेटी का गर्दन काटा.इसके बाद अपनी जान बचाकर भाग रहे बेटे का भी गला घोंटकर हत्या कर दी.आरोपी पिता ने इसके बाद जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.लेकिन वो नाकामयाब रहा.

आरोपी पिता (ETV Bharat Chhattisgarh)

हैवान पिता का खूनी खेल : इस घटना की जानकारी गुरुवार सुबह पुलिस को मिली.जब पुलिस पहुंची तो घर पर जिस बेटी को मरा समझकर पिता ने घर पर छोड़ा था,वो खून से लथपथ पड़ी थी.जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता की तलाश की.लेकिन घर से ढाई किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में बच्चे का शव मिला.वहीं पास में ही रामफल बेसुध हालत में पड़ा था.जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. कुण्डा थाना प्रभारी महेश प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी गुरूवार की सुबह आरोपी के पड़ोसियों के जरिए मिली. तत्काल घटना स्थल पहुंचकर गंभीर रूप से घायल मनीषा साहू को जिला अस्पताल दाखिल कराया गया.

मासूम बेटे को दी मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

''आरोपी गंभीर रूप से घायल बेटी को घर में ही बंद करने के बाद अपने 10 साल के बेटे को रातों रात अपने साथ लेकर भागा था. घर से करीब ढाई किलो मीटर दूर जाकर उसने अपने बेटे की भी गला दबाकर हत्या कर दी .इसके बाद आत्महत्या करने की नीयत से जहर खाया था.इस घटना में बच्चे की मौत हो गई है.जबकि बेटी और पिता का इलाज अस्पताल में चल रहा है.''- महेश प्रधान, कुंडा थाना प्रभारी

हैवान पिता का खूनी खेल (ETV Bharat Chhattisgarh)

बच्चे का शव शाम में मिलने के कारण उसका पोस्टमार्टम नहीं हो सका है. वहीं गंभीर रुप से घायल बेटी को जिला अस्पताल से रायपुर रेफर किया गया है.जहां उसकी हालत गंभीर है. वहीं आसपास के लोग इस घटना से डरे एवं सहमे हैं.

राजनांदगांव में डीईओ का छात्रों को धमकाने का मामला, प्रशासन ने किया ट्रांसफर - Rajnandgaon DEO threatening student
जशपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत, एक की हालत गंभीर - lightning in Jashpur
पंडरिया में जमीन विवाद, दो पक्ष के बीच जमकर चले लाठी डंडे, दो घायल - LAND DISPUTE IN PANDARIA
Last Updated : Sep 6, 2024, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details