रांची: अपनी 15 वर्षीय बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद न्याय के लिए दर-दर भटक रहे जरमुंडी निवासी विकास यादव गुरुवार को विधानसभा की दहलीज पर पहुंचे. वे सरकार से न्याय की मांग कर रहे हैं. वे पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग सरकार से कर रहे हैं.
विधानसभा पहुंचे विकास को सुरक्षाकर्मियों ने हटा दिया, लेकिन विधायक जयराम महतो ने उन्हें न्याय के लिए आवाज उठाने का भरोसा दिलाया है. साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी इस मामले पर सीएम हेमंत सोरेन से संज्ञान लेने की अपील की है.
अपराधियों को बचाने में लगी है झारखंड पुलिस : विकास
जरमुंडी निवासी विकास कुमार यादव ने बताया कि उनकी बेटी सृष्टि भारती मधुपुर के कार्मेल स्कूल में दसवीं की छात्रा थी. 15 जुलाई को वह मधुपुर से जरमुंडी आ रही थी, लेकिन उसी दिन दोपहर में उसकी सहेली काव्या ने फोन कर बताया कि सृष्टि का एक्सीडेंट हो गया है, लेकिन जब वह अस्पताल पहुंचे तो बेटी जीवित थी. उनकी बेटी ने उन्हें बताया कि रितेश रंजन नाम का एक युवक उसे मधुपुर रेलवे स्टेशन से बहला-फुसलाकर एक रेस्टोरेंट में ले गया और कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.