उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिता ने 14 साल की बेटी के साथ किया रेप, मां के पूछने पर किशोरी ने बताई करतूत, सलाखों के पीछे आरोपी - Bijnor teenager rape - BIJNOR TEENAGER RAPE

बिजनौर में एक पिता काफी समय से अपनी बेटी के साथ ही गंदा काम कर रहा था. बेटी के गुमसुम रहने पर मां ने उससे पूछा तो उसने पिता की करतूतों के बारे में बता दिया. इसके बाद मां ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

्े
पिे्प

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 12:46 PM IST

बिजनौर :थाना शेरकोट इलाके के एक मोहल्ले में पिता ने अपनी 14 साल की बेटी के साथ रेप किया. वह काफी समय से बेटी के साथ गंदा काम कर रहा था. वह बेटी को धमकाता भी था. बेटी के गुमसुम रहने पर मां को अनहोनी की आशंका होने लगी. बाद में मां के पूछने पर किशोरी ने पूरा सच बता दिया. इसके बाद मां ने आरोपी पति के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया गया.

अप्रैल की 25 तारीख को पुलिस को दी गई तहरीर में महिला ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी 14 साल की है. वह 10वीं की छात्रा है. काफी समय से वह गुमसुम रह रही थी. उसका व्यवहार भी साधारण नहीं लग रहा था. उससे इसकी वजह के बारे में पूछा तो उसने पिता की करतूतों की पोल खोल दी. बेटी ने बताया कि काफी समय से उसके पिता उसके साथ रेप कर रहे हैं. वह उसे कई बार धमका भी चुके हैं. इससे वह किसी से कुछ बताने का साहस नहीं जुटा पा रही थी.

इसके बाद महिला ने थाने में तहरीर देकर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया. सीओ संग्राम सिंह ने बताया कि पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें :हाथ का ऑपरेशन बीच में छोड़ डोसा खाने चला गया डॉक्टर, 2 घंटे के बाद लौटा, युवती की अंगुलियां हो गईं टेढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details