हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दो बच्चों के पिता को पड़ोस की युवती से इश्क हो गया. युवती का रिश्ता कहीं और तय हुआ दो बच्चों के बाप ने युवती के होने वाले पति को अश्लील फोटो-वीडियो भेजकर शादी तुड़वा दी. वहीं, पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दो बच्चों के पिता को पड़ोस की युवती से इश्क:पुलिस के मुताबिक गौला गेट टनकपुर रोड निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि पांच वर्ष पहले उसकी बहन का रिश्ता उत्तरप्रदेश निवासी एक युवक के साथ हुआ था. उनके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने (दो बच्चों का पिता) उसकी बहन को बहला-फुसलाकर दोस्ती कर ली और अपने भरोसे में लेकर उसके साथ अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए.
पड़ोसी ने युवती के होने वाले पति को भेजा अश्लील वीडियो:वहीं, जब परिजनों को इस संबंध में पता चला, तो पड़ोसी व्यक्ति ने बहन को कहीं और शादी करने पर फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी. परिवार ने आरोपी पड़ोसी को समझाने की कोशिश की, लेकिन पड़ोसी व्यक्ति ने फोटो-वीडियो युवती के होने वाले पति को भेज दी, जिससे उसकी शादी टूट गई और आज तक उसकी बहन की शादी नहीं हुई.